Create

'ऑस्ट्रेलिया के लिए कोई आश्चर्य नहीं है, उन्हें तो भारत के अतिरिक्त खिलाड़ी भी हरा सकते हैं'

पूर्व भारतीय खिलाड़ी सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने माइकल हसी सहित ऑस्ट्रेलिया (Australia) के उन खिलाड़ियों को करारा जवाब दिया है जिनको लगता है कि भारत में टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन नहीं कराना चाहिए। गावस्कर ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों को लेकर आश्चर्य की बात नहीं होनी चाहिए। उन्हें तो (भारत के) स्टैंडबाय खिलाड़ी भी पंच पैक कर सकते हैं।

टी20 वर्ल्ड कप को भारत में आयोजित करने को लेकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों को गावस्कर ने कहा कि यह आश्चर्य की बात नहीं होनी चाहिए। विशेष रूप से ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए, जैसा कि उन्होंने वर्ष में पहले देखा है कि (भारत के) स्टैंडबाय भी एक पंच पैक कर सकते हैं। कृपया भारत को उतना ही मौका दें जितना आपने अपने देश को वर्ष में पहले बड़े आयोजनों के लिए दिया था।

सुनील गावस्कर का पूरा बयान

पूर्व भारतीय दिग्गज ने कहा कि हां, भारत वायरस के प्रसार के साथ एक भयानक समय से गुजर रहा है लेकिन मेगा इवेंट के लिए अभी भी चार महीने से अधिक का समय है। अधिक से अधिक लोग टीकाकरण करा रहे हैं और अधिक से अधिक शहर और राज्य कोरोना के प्रसार को नियंत्रित करने की कोशिश में सक्रिय हैं।

गावस्कर ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया को धन मिलने वाले भारत दौरे से उन शहरों में भी कोई दिक्कत नहीं थी जहाँ कोरोना केस थे। भले ही केस कुछ सौ हों या कुछ हजार लेकिन किसी ने नहीं कहा कि भारतीय टीम का दौरा रद्द होना चाहिए। मेलबर्न में कोरोना के सक्रिय मामले होने के बाद भी ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था।

गौरतलब है कि भारत में टी20 वर्ल्ड कप अक्टूबर का आधा समय बीतने के बाद है। ऐसे में कहा जा सकता है कि टूर्नामेंट के आयोजन में बाधा नहीं आएगी। कोरोना के केस देश में लगातार घट रहे हैं।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
Be the first one to comment