भारत ने पाकिस्तान को धोबी-घाट पर कपड़े की तरह धोया...पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ने जबरदस्त जीत को लेकर दी प्रतिक्रिया

India v Pakistan - Asia Cup
पाकिस्तान मैच की हार को लेकर आई प्रतिक्रिया

भारतीय टीम ने एशिया कप (Asia Cup 2023) के सुपर-4 मुकाबले में जिस तरह से पाकिस्तान को बुरी तरह हराया, उसको लेकर पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि भारतीय टीम ने पाकिस्तान को धोबी घाट पर कपड़े की तरह धोया। हालांकि उन्होंने पाकिस्तान टीम को एक बड़ी सलाह भी दी। गावस्कर के मुताबिक पाकिस्तान को चाहिए कि इस मैच के रिजल्ट का असर उनके आने वाले मैचों पर ना पड़े।

भारतीय टीम ने कोलंबो में खेले गए एशिया कप के सुपर-4 मुकाबले में पाकिस्तान को 228 रनों से बुरी तरह हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 356 रन बनाए लेकिन जवाब में पाकिस्तान की टीम 128 रन ही बना पाई और उन्हें बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा। भारत के खिलाफ पाकिस्तान की वनडे क्रिकेट में ये अब तक की सबसे बड़ी हार है।

भारतीय टीम ने पूरी तरह से रौंद दिया - सुनील गावस्कर

सुनील गावस्कर ने इस हार को लेकर पाकिस्तान पर तंज कसा है। आज तक पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा,

जीत को तो भूल जाइए, पूरी तरह से धो दिया। जैसे आप धोबी घाट पर कपड़े धोते हैं वैसे ही आज धो दिया। हालांकि अगर आप अच्छी टीम हैं तो फिर पिछले मैच के रिजल्ट का असर अपने ऊपर नहीं पड़ते हैं। अगर वो इस मैच के बारे में ज्यादा सोचेंगे तो फिर अगले मैच पर फोकस नहीं कर पाएंगे। मैं उम्मीद नहीं करता हूं कि पाकिस्तान इस तरह की गलती करेगा।

सुनील गावस्कर ने केएल राहुल और जसप्रीत बुमराह के जबरदस्त प्रदर्शन को लेकर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,

केएल राहुल ने ना केवल शतक लगाया बल्कि विकेटकीपिंग भी की। फिटनेस को लेकर उनके ऊपर जो सवाल उठ रहे थे उन सबके बीच उन्होंने बड़ा स्टेटमेंट दिया है। उन्होंने साबित किया कि वो पूरी तरह से फिट हैं। जसप्रीत बुमराह भी काफी अच्छे लय में दिखे। उनका रन-अप काफी अच्छा था और उन्होंने दोनों तरफ से गेंद को स्विंग कराया। वर्ल्ड क्लास बल्लेबाज बाबर आजम भी उनको नहीं खेल पा रहे थे।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now