अब उन्होंने वापसी कर ली है...WTC Final से पहले विराट कोहली के फॉर्म को लेकर आई बड़ी प्रतिक्रिया

Nitesh
विराट कोहली को लेकर बड़ा बयान आया सामने
विराट कोहली को लेकर बड़ा बयान आया सामने

पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final) से पहले दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) के फॉर्म को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि विराट कोहली भले ही काफी समय तक खराब फॉर्म में रहे लेकिन अब वो पूरी तरह से अपने लय में आ चुके हैं। गावस्कर के मुताबिक हर एक क्रिकेटर के जीवन में खराब दौर आता है लेकिन कोहली ने उससे वापसी कर ली है।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के दौरान विराट कोहली के ऊपर काफी ज्यादा दारोमदार होगा। भारतीय टीम चाहेगी कि कोहली ज्यादा से ज्यादा रन बनाएं और टीम को जीत दिलाएं। सुनील गावस्कर के मुताबिक अब विराट कोहली के पास काफी कॉन्फिडेंस आ गया होगा और इसी वजह से वो बेहतर परफॉर्मेंस दे सकते हैं।

विराट कोहली फॉर्म में वापस आ गए हैं - सुनील गावस्कर

स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा "हर एक प्लेयर खराब फॉर्म से गुजरता है। इसलिए मुझे लगता है कि विराट कोहली के साथ वही हो रहा था। इसके बाद जब उन्होंने रन बनाना स्टार्ट किया तो फिर आपने भी देखा होगा कि शुरुआती स्टेज में उनको थोड़ा बहुत लक का भी साथ मिल रहा था। इनसाइड एज स्टंप को नहीं लग रहा था, कैच ड्रॉप हो रहे थे। इसलिए इस तरह के लक की जरूरत हर एक बल्लेबाज को होती है। हालांकि कोहली की तकनीक और टेंपरामेंट काफी बेहतरीन है और इसी वजह से वो फॉर्म में वापस आ गए हैं।"

आपको बता दें कि पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ग्रेग चैपल ने कहा है कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में विराट कोहली कंगारू टीम के खिलाफ काफी रन बना सकते हैं, क्योंकि उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना काफी ज्यादा पसंद है। चैपल के मुताबिक विराट कोहली को मुश्किल परिस्थितियां पसंद आती हैं और ओवल की पिच उनके हिसाब की हो सकती है।

Quick Links

App download animated image Get the free App now