टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने कुछ दिनों पहले दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) को चौथे नंबर पर खिलाने की सलाह दी थी। अब सुनील गावस्कर ने उनके इस बयान का समर्थन किया है। सुनील गावस्कर के मुताबिक विराट कोहली चौथे नंबर पर खेल सकते हैं क्योंकि इससे बैटिंग ऑर्डर और भी फ्लेक्सिबल हो जाएगा।
सुनील गावस्कर के मुताबिक विराट कोहली अगर नई गेंद के सामने कम खेलें तो ये ज्यादा सही रहेगा। क्योंकि भारतीय टीम के बल्लेबाज कई बार नई गेंद के सामने एक्सपोज हो गए हैं। अगर कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली का विकेट जल्दी गिर जाता है तो फिर भारतीय टीम एक्सपोज हो जाती है और वो काफी दबाव में आ जाते हैं।
टीम इंडिया को नई गेंद के सामने दिक्कतें हुई हैं - सुनील गावस्कर
सुनील गावस्कर के मुताबिक अगर पहला विकेट जल्दी गिर जाए तो फिर विराट कोहली को चौथे नंबर आना चाहिए। उन्होंने इंडिया टुडे से बातचीत के दौरान कहा,
हर एक टीम को फ्लेक्सिबल होना चाहिए लेकिन मैं टॉप ऑर्डर को डिस्टर्ब नहीं करना चाहता। मैं ये नहीं चाहता कि रोहित शर्मा निचले क्रम में बैटिंग के लिए आएं। हां आप विराट कोहली को जरूर चौथे नंबर पर खिला सकते हैं। खासकर जब कोई विकेट जल्दी गिर जाए तो फिर उन्हें चौथे नंबर पर आना चाहिए क्योंकि नई गेंद से ज्यादा नुकसान हो सकता है। जब भी भारतीय टीम को हार मिली है तो मेरा मानना है कि पहले 10-12 ओवरों में नई गेंद के सामने उन्हें दिक्कतें आई हैं। भारत ने जल्दी-जल्दी दो या तीन विकेट गंवा दिए हैं जिसमें रोहित शर्मा और विराट कोहली का भी विकेट रहता है। इसके बाद टीम वापसी ही नहीं कर पाती है।
आपको बता दें कि जब भी भारतीय टीम के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज फ्लॉप हुए हैं तब टीम इंडिया को दिक्कतों का सामना करना पड़ा है।