Create

सुनील गावस्कर ने नासिर हुसैन की बातों को बकवास कहा

 सुनील गावस्कर
सुनील गावस्कर

सुनील गावस्कर ने नासिर हुसैन के एक बयान कर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। सुनील गावस्कर ने नासिर हुसैन के उस बयान को गलत बताया है जिसमें कहा गया था कि सौरव गांगुली की कप्तानी से पहले भारतीय टीमें मुश्किल नहीं थी। सुनील गावस्कर नेमिड-डे के लिए लिखे कॉलम में नासिर हुसैन को आड़े हाथों लिया है।

सुनील गावस्कर ने कहा कि नासिर हुसैन के अनुसार पहले भारतीय टीम विपक्ष से नमस्कार करती थी और मुस्कुराती थी। उनके अनुसार इसका मतलब यह है कि टीम कमजोर है। आप इस धारणा को देखें। टीम जब तक किसी के खिलाफ नहीं आएगी तब तक सख्त नहीं हो सकती।

यह भी पढ़ें:3 भारतीय बल्लेबाज जो रोहित शर्मा की तरह बन सकते हैं

सुनील गावस्कर की प्रतिक्रिया

सुनील गावस्कर ने कहा कि सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, अनिल कुंबले, हरभजन सिंह, वीरेंदर सहवाग आदि खिलाड़ी कठिन नहीं थे? सिर्फ इसलिए कि वे छाती पीटना, गाली देना, भद्दे इशारे करना आदि नहीं करके अपना काम करते थे।

 सुनील गावस्कर
सुनील गावस्कर

सुनील गावस्कर ने यह भी कहा कि नासिर हुसैन को क्या मालूम कि सत्तर और अससे के दशक में टीमें कैसे मुश्किल होती थी। आगे उन्होंने कहा कि सौरव गांगुली टॉप कप्तान थे जिन्होंने टीम को मुश्किल समय में आगे लेकर जाने का कार्य किया लेकिन पहले की टीमों को मुश्किल नहीं मानना बकवास है।

गौरतलब है कि नासिर हुसैन ने कुछ दिन पहले एक क्रिकेट कनेक्टेड शॉ में कहा था कि सौरव गांगुली को कप्तान नियुक्त करने के बाद भारतीय टीम कठिन हो गई। हुसैन ने यह भी कहा कि भारतीय टीम ने इसके बाद ही विदेशों में मैच जीतने शुरू कर दिए थे। सुनील गावस्कर को उनका यह बयान रास नहीं आया। कपिल देव को कप्तानी देने के कुछ साल बाद ही टीम ने वनडे वर्ल्ड कप में जीत हासिल की थी। सुनील गावस्कर भी टीम के कप्तान रह चुके हैं। इसके अलावा भी कई अन्य भारतीय कप्तान गांगुली से पहले अपने हिसाब से बेहतरीन प्रदर्शन कर चुके हैं। सुनील गावस्कर अपनी बात बेबाकी से कहते हैं और साफ़ बोलते हैं।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
Be the first one to comment