IPL 2025 के शेष मैचों से दिग्गज ने की डीजे और चीयरलीडर्स को बैन करने की मांग, खास वजह का किया जिक्र

2025 IPL - Gujarat Titans v Mumbai Indians - Source: Getty
मैच के दौरान डांस करती हुईं चीयरलीडर्स - Source: Getty

Sunil Gavaskar Special Request BCCI Remainder IPL 2025: आईपीएल 2025 को सीमा पर तनावपूर्ण माहौल के कारण एक हफ्ते के लिए सस्पेंड कर दिया गया था लेकिन अब दोबारा से इसकी शुरुआत 17 मई से होनी है। मौजूदा सीजन में अभी 17 मैच शेष हैं, जिसको लेकर बीसीसीआई ने सोमवार (12 मई) को अपडेटेड शेड्यूल जारी किया। हालांकि, अभी प्लेऑफ के मैचों के वेन्यू नहीं तय हुआ हैं लेकिन तारीखें निर्धारित कर दी गई हैं।

Ad

29 से 3 मई के बीच प्लेऑफ मुकाबले होंगे, जिसमें फाइनल भी शामिल है। इस सीजन के शेष मैचों की शुरुआत से पहले भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर ने बीसीसीआई से खास अनुरोध किया है। गावस्कर चाहते हैं कि आईपीएल के मौजूदा सीजन के शेष मैचों में डीजे ना बजाय जाए और चीयरलीडर्स भी ना नजर आने। ऐसे उन्होंने लोगों की भावनाओं को सम्मान देने को लेकर कहा है।

Ad

म्यूजिक और चीयरलीडर्स पर रोक का गावस्कर ने दिया सुझाव

स्पोर्ट्स टुडे पर बात करते हुए सुनील गावस्कर ने कहा,

"मुझे वास्तव में जो देखना है वह यह है। ये आखिरी कुछ मैच हैं, हमने लगभग 60 मैच खेले हैं या उसके आस-पास। मुझे लगता है कि यह आखिरी 15 या 16 गेम हैं। मैं उम्मीद करता हूं कि जो हुआ है और कुछ परिवारों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है, मैं चाहूंगा कि कोई म्यूजिक ना हो। ओवरों के बीच डीजे ना बजाय जाए। ऐसा कुछ भी ना हो और बस मैच खेले जाएं। क्राउड आने दें। चलो बस एक टूर्नामेंट हो, एक टूर्नामेंट का संतुलन। इसमें बस डांस करने वाली लड़कियाँ नहीं होंगी, कुछ भी नहीं। सिर्फ क्रिकेट एक वास्तव में अच्छा तरीका होगा उन परिवारों की भावनाओं का सम्मान करने के लिए जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है।"

गावस्कर ने यह सुझाव भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध विराम की घोषणा के बाद दिया। कश्मीर के पहलगाम में हुए एक घातक आतंकी हमले में 26 लोगों की जान चली गई थी। इसके बाद भारतीय सशस्त्र बलों ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू किया और पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकी शिविरों को सफलतापूर्वक निशाना बनाया। भारत की स्ट्राइक के बाद दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया और आईपीएल को स्थगित करना पड़ा। युद्ध विराम के बाद टूर्नामेंट को फिर से शुरू करने का रास्ता साफ हो गया है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications