IPL 2025 Updated Schedule: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के बाकी बचे मैचों के शेड्यूल का ऐलान कर दिया गया है। बता दें कि पिछले दिनों भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चल रहा था, जिसके चलते बीसीसीआई ने खिलाड़ियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए टूर्नामेंट को एक हफ्ते के लिए स्थगित करने का फैसला लिया था। हालांकि, फैंस को मेगा इवेंट के फिर से शुरू होने के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ा है। IPL 2025 के बाकी बचे मुकाबले 17 मई से खेले जाएंगे।टूर्नामेंट के कार्यक्रम को बीसीसीआई ने सरकार, सुरक्षा एजेंसियों और सभी प्रमुख हितधारकों के साथ व्यापक विचार-विमर्श के बाद ही घोषित किया है। आईपीएल के रिवाइज्ड शेड्यूल के अनुसार, टूर्नामेंट के बाकी 17 मुकाबले 6 वेन्यू पर खेले जाएंगे। रिवाइज्ड शेड्यूल के मुताबिक, दो डबल हेडर होंगे जो कि रविवार को खेले जाएंगे। इसमें 13 लीग मैच हैं।17 मई को होने वाले मुकाबले में आरसीबी की टक्कर कोलकाता नाइट राइडर्स से होगी। लीग स्टेज का आखिरी मैच 27 मई को आरसीबी और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेले जाने वाले मुकाबले से होगा।लीग स्टेज के समापन के बाद प्लेऑफ की शुरुआत होगी। पहला क्वालीफ़ायर 29 मई को खेला जाएगा। वहीं, एलिमिनेटर मैच का आयोजन 30 मई को होगा। फैंस क्वालीफ़ायर 2 का रोमांच 1 जून को उठाने को मिलेगा, जबकि फाइनल मैच 3 जून को होना है।हालांकि, बीसीसीआई ने प्लेऑफ मैचों के वेन्यू का ऐलान अभी तक किया है। बोर्ड इसकी घोषणा बाद में करेगा। शेड्यूल के ऐलान के दौरान बीसीसीआई ने अपनी प्रेस रिलीज में भारतीय सेना के पराक्रम की भी जमकर सराहना की है।IPL 2025 का अपडेटेड शेड्यूल17 मई, शनिवार: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स, बेंगलुरु 18 मई, रविवार: राजस्थान रॉयल्स बनाम पंजाब किंग्स, जयपुर18 मई, रविवार: डीसी बनाम जीटी, दिल्ली 19 मई, सोमवार: एलएसजी बनाम एसआरएच, लखनऊ20 मई, मंगलवार: सीएसके बनाम राजस्थान रॉयल्स, दिल्ली 21 मई, बुधवार: एमआई बनाम डीसी, मुंबई 22 मई, गुरुवार: जीटी बनाम एलएसजी, अहमदाबाद 23 मई, शुक्रवार: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम एसआरएच, बेंगलुरु 24 मई, शनिवार: पंजाब किंग्स बनाम डीसी, जयपुर 25 मई, रविवार: जीटी बनाम सीएसके, अहमदाबाद 25 मई, रविवार: एसआरएच बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स, दिल्ली 26 मई, सोमवार: पंजाब किंग्स बनाम एमआई, जयपुर 27 मई, मंगलवार: एलएसजी बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, लखनऊ प्लेऑफ: 29 मई, गुरुवार: क्वालीफायर 1 30 मई, शुक्रवार: एलिमिनेटर 1 जून, रविवार: क्वालीफायर 2 3 जून, मंगलवार: फाइनल