3 Indian batters with most test runs at Wankhede Stadium: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। सीरीज में लगातार 2 मैचों में हार के बाद अब टीम इंडिया मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेलने उतरेगी। दोनों ही टीमों के बीच सीरीज का तीसरा और अंतिम टेस्ट मैच 1 नवंबर से शुरू होने जा रहा है।
भारतीय टीम की नजरें मुंबई में होने वाले टेस्ट मैच को जीतकर आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की रेस में खुद की राह आसान करने पर होंगी। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में रोहित शर्मा एंड कंपनी को अपना दम दिखाना होगा। लेकिन चलिए इसी बीच आपको बताते हैं इस स्टेडियम में अब तक के टेस्ट क्रिकेट इतिहास में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 3 बल्लेबाज कौन हैं।
3. दिलीप वेंगसरकर- 631 रन
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज दिलीप वेंगसरकर ने टीम इंडिया के लिए सालों तक क्रिकेट खेली। इस दौरान वो अपने होम ग्राउंड मुंबई में भी खूब खेले हैं। इस पूर्व बल्लेबाज ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए टेस्ट मैचों में काफी अच्छा प्रदर्शन किया। उन्होंने इस मैदान में 10 टेस्ट मैच की 17 पारियों में 48.53 की औसत से 631 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 2 शतक और 2 अर्धशतक लगाए।
2. सचिन तेंदुलकर- 921 रन
क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने अपने करियर के दौरान एक से एक मुकाम हासिल किए हैं, जिसमें उन्होंने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भी अपने बल्ले से खूब कमाल किया है। सचिन ने इस मैदान में 11 टेस्ट मैच खेले, जिसमें उन्होंने 8 अर्धशतक और 1 शतक के साथ 19 पारी में 48.47 की औसत से 921 रन बनाए।
1 सुनील गावस्कर- 1122 रन
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में पूर्व महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर का सिक्का सबसे ज्यादा चला। लिटिल मास्टर के नाम से पहचाने जाने वाले इस दिग्गज बल्लेबाज ने अपने घरेलू मैदान में रनों का अंबार लगाया। उन्होंने वानखेड़े में अपने टेस्ट क्रिकेट इतिहास में 11 टेस्ट मैच की 20 पारियों में 56.10 की औसत से 1122 रन बनाए। गावस्कर ने इस दौरान 5 शतक और 3 फिफ्टी जड़ी।