CSK के खिलाफ मैच में RCB की रणनीति पर दिग्गज क्रिकेटर ने उठाए सवाल, टीम की हार का बड़ा कारण बताया

आरसीबी की गेंदबाजी अच्छी नहीं रही (Photo Credit - IPLT20)
आरसीबी की गेंदबाजी अच्छी नहीं रही (Photo Credit - IPLT20)

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को आईपीएल 2024 (IPL) के अपने पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। आरसीबी को मिली इस हार को लेकर पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि आरसीबी के गेंदबाजों ने इस मुकाबले में लगातार शॉर्ट बॉल डाले और इसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा।

दरअसल इस मुकाबले में आरसीबी के तेज गेंदबाजों ने शॉर्ट बॉल का प्रयोग लगातार किया लेकिन इसका उन्हें फायदा नहीं हुआ। सीएसके के बल्लेबाजों ने आसानी से रन बनाए लेकिन इसके बावजूद आरसीबी ने अपनी रणनीति में बदलाव नहीं किया।

आरसीबी के पास सिर्फ एक ही प्लान था - सुनील गावस्कर

मैच के बाद बातचीत के दौरान सुनील गावस्कर ने आरसीबी की रणनीति पर सवाल उठाए। उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान कहा,

शॉर्ट बॉल का प्रयोग कीजिए लेकिन जब ये रणनीति काम ना करे तो फिर प्लान बी पर काम कीजिए। ऐसा लग रहा था कि हर एक गेंदबाज सिर्फ यही कर रहा है। मयंक डागर ने दो ओवर में सिर्फ 6 ही रन दिए थे। मुझे पता है कि लेफ्ट हैंड स्पिनर को छक्के पड़ सकते हैं लेकिन आपको चांस लेना पड़ेगा। अल्जारी जोसेफ, कैमरन ग्रीन और मोहम्मद सिराज सबने छोटी गेंद डाली। बाउंसर सही से नहीं पड़ने पर आप वाइड के रूप में अतिरिक्त रन दे रहे थे। आपके बाउंसर सही से नहीं पड़ रहे थे लेकिन एकतरफा रणनीति पर आप कायम रहे।

आपको बता दें कि आईपीएल 2024 (IPL) का पहला मुकाबला पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और फाफ डू प्लेसी की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (CSK vs RCB) के बीच खेला गया। चेन्नई सुपर किंग्स ने इस मैच में 6 विकेट से जीत हासिल की और सीजन का बेहतरीन तरीके से आगाज किया। पहले खेलते हुए आरसीबी ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 173 रनों का स्कोर बनाया। जवाब में सीएसके ने इस टार्गेट को सिर्फ 4 विकेट खोकर 18.4 ओवर में ही हासिल कर लिया।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now