Sunil Gavaskar slams Team India: पुणे में भारत ने इंग्लैंड को चौथे टी20 में 15 रन से हराया था और पांच मैचों की सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त बना ली थी। इस मैच में शिवम दुबे के कन्कशन सब्सटीट्यूट के रूप में हर्षित राणा को मौका मिलने पर इंग्लैंड की टीम काफी खफा नजर आई थी और कप्तान जोस बटलर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी इसे लाइक टू लाइक रिप्लेसमेंट नहीं बताया था। वहीं अब भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर ने भी टीम इंडिया पर हमला बोला है और कहा है कि भारत को कन्कशन सब्सटीट्यूट के लिए अनुमति नहीं मिलनी चाहिए थी, क्योंकि शिवम कन्कशन नहीं हुए थे।
दरअसल, भारत की पारी के आखिरी ओवर में शिवम दुबे के हेलमेट पर गेंद लग गई थी। इसके बाद, टीम इंडिया ने कन्कशन नियम का इस्तेमाल किया और दुबे की जगह हर्षित राणा को मौका मिला, जो डेब्यू करते नजर आए। इस फैसले का भारत को फायदा मिला और हर्षित ने 4 ओवर में 33 रन देकर 3 विकेट अपने नाम करते हुए टीम इंडिया की जीत में अहम भूमिका निभाई। हालांकि, इंग्लैंड के कई दिग्गजों को यह फैसला सही नहीं लगा और उन्होंने टीम इंडिया पर बेईमानी का आरोप भी लगाया। अब सुनील गावस्कर ने भी भारत पर हमला बोला है और इंग्लैंड के लिए हमदर्दी जताई है।
शिवम दुबे को नहीं थी कोई समस्या - सुनील गावस्कर
टेलीग्राफ के लिए अपने कॉलम में गावस्कर ने लिखा:
"पुणे में, दुबे ने पहले हेलमेट पर चोट लगने के बाद अंत तक बल्लेबाजी की, इसलिए स्पष्ट है कि उन्हें कन्कशन नहीं हुआ था। इसलिए, कन्कशन सब्सटीट्यूट अनुमति देना सही नहीं था। हां, अगर बल्लेबाजी करते समय उन्हें मांसपेशी में खिंचाव हो जाता, तो एक सब्सटीट्यूट हो सकता था, लेकिन वह केवल फील्डिंग के लिए होता और गेंदबाजी करने की अनुमति नहीं होती। किसी भी तरह दुबे के लिए राणा एक लाइक टू लाइक रिप्लेसमेंट नहीं थे। मजाक में कहा जा सकता है कि उनकी ऊंचाई समान है और फील्डिंग में उनका मानक भी समान है। अन्यथा, उनके संदर्भ में समानता का कोई सवाल नहीं है। इंग्लैंड को ठगा हुआ महसूस करने का हर कारण है। यह भारतीय टीम एक शानदार टीम है और उसे इस तरह की चीजें करने खुद की छवि खराब करने की जरूरत नहीं है।"