भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले से पहले भारतीय टीम को अहम सलाह दी है। उन्होंने बताया है कि भारत की प्लेइंग इलेवन में क्या बड़ा बदलाव होना चाहिए। गावस्कर के मुताबिक इस मैच में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की बजाय इशान किशन (Ishan Kishan) को मौका देना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर पांड्या गेंदबाजी करने के लिए पूरी तरह फिट नहीं रहते हैं तो फिर उन्हें ड्रॉप कर देना चाहिए।
भारतीय टीम को पाकिस्तान के खिलाफ अपने पहले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था। अब टीम का अगला मुकाबला 31 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ है। भारतीय टीम के लिए ये मैच काफी अहम है। ऐसे में टीम को अपनी प्लेइंग इलेवन में बैलेंस लाना होगा। उन्हें छठे गेंदबाजी ऑप्शन की तलाश जरूर होगी।
हार्दिक पांड्या की जगह इशान किशन को मिले मौका - सुनील गावस्कर
सुनील गावस्कर के मुताबिक अगर हार्दिक पांड्या सिर्फ एक बल्लेबाज के तौर पर खेलते हैं तो उनकी जगह इशान किशन को मौका देना चाहिए।
स्पोर्ट्स तक पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा "पाकिस्तान के खिलाफ हार्दिक पांड्या को जो चोट लगी थी अगर उसकी वजह से वो गेंदबाजी नहीं करते हैं तो फिर इशान किशन को मौका देना चाहिए। वो काफी शानदार फॉर्म में रहें हैं और उसी वजह से मैं पांड्या की जगह उन्हें मौका दूंगा।"
वहीं हार्दिक पांड्या की कुछ तस्वीरें आई थीं जिसमें वो गेंदबाजी करते हुए देखे गए थे। ऐसे में इस बात की संभावना लगाई जा रही है कि वो अगले मैच में गेंदबाजी करेंगे और न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबला खेलेंगे।
सुनील गावस्कर ने ये भी कहा कि भुवनेश्वर कुमार की जगह पर शार्दुल ठाकुर को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है। हालांकि उन्होंने टीम में ज्यादा बदलाव की बात नहीं कही है।