भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के प्रमुख बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) को लेकर पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने चौंकाने वाली प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि केएल राहुल एक ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं। सुनील गावस्कर ने इसके पीछे एक चौंकाने वाली वजह बताई है। उन्होंने कहा है कि केएल राहुल टीम में मिडिल ऑर्डर में खेलते हैं और इससे भारत को एक अतिरिक्त गेंदबाज खिलाने का मौका मिल जाता है। इसके अलावा उनके कीपिंग करने से भी एक और ऑप्शन मिल जाता है।
केएल राहुल न्यूजीलैंड दौरे के लिए उपलब्ध नहीं थे। उन्हें बांग्लादेश टूर के लिए टीम में शामिल किया गया और उन्होंने पहले वनडे में मिडिल ऑर्डर में खेला। वो टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। इसके अलावा उन्होंने विकेटकीपिंग की भी भूमिका निभाई। उनके कीपिंग करने से टीम का बैलेंस काफी अच्छा हो जाता है।
केएल राहुल के खेलने से एक अतिरिक्त ऑप्शन मिल जाता है - सुनील गावस्कर
सोनी स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान सुनील गावस्कर ने केएल राहुल को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,
केएल राहुल पांचवें नंबर पर भारत के लिए बैटिंग कर रहे हैं। धवन और रोहित शर्मा वनडे में ज्यादातर ओपनिंग करते हैं और विराट कोहली तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हैं। वो पांचवें नंबर पर लगातार बैटिंग करते आ रहे हैं। शायद इस पोजिशन पर वो अपने आपको साबित करना चाहते हैं और इससे भारत को एक्स्ट्रा ऑप्शन मिलता है। अगर आपके पास मिडिल ऑर्डर में ऐसा बल्लेबाज है जो कीपिंग भी कर सके तो आप अतिरिक्त गेंदबाज खिला सकते हैं। मैं उन्हें ऑलराउंडर इसलिए कहता हूं क्योंकि वो कीपिंग भी करते हैं। वो ओपन भी कर सकते हैं और पांचवें नंबर पर भी बल्लेबाजी कर सकते हैं। जहां तक मेरा सवाल है वो एक ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं। वो उस तरह के फिनिशर हैं जिन्हें आप 5वें या छठे नंबर पर खेलते हुए देखना चाहते हैं।