सुनील नारेन ने की आंद्रे रसेल के जबरदस्त रिकॉर्ड की बराबरी, गौतम गंभीर भी हैं लिस्ट का हिस्सा

आंद्रे रसेल और सुनील नारेन (Photo Credit - IPLT20)
आंद्रे रसेल और सुनील नारेन (Photo Credit - IPLT20)

आईपीएल 2024 (IPL) में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के ऑलराउंडर खिलाड़ी सुनील नारेन (Sunil Narine) का बल्ला आग उगल रहा है। उन्होंने बुधवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में चौके-छक्कों की बरसात कर दी और टीम को बड़ी जीत दिलाई। सुनील नारेन को उनकी धुआंधार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया और इसके साथ ही उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड केकेआर के लिए बना दिया। सुनील नारेन अब कोलकाता की तरफ से आंद्रे रसेल के साथ संयुक्त रुप से सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच जीतने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।

सुनील नारेन को आईपीएल के इस सीजन ओपन कराया जा रहा है और ये फैसला काफी सटीक साबित हुआ है। नारेन पावरप्ले में अपनी टीम को तूफानी शुरुआत देते हैं। उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ भी काफी तूफानी पारी खेली। सुनील नारेन ने 39 गेंद पर 7 चौके और 7 छक्के की मदद से 85 रनों की धुआंधार पारी खेली। इसके अलावा गेंदबाजी करते हुए भी उन्होंने एक विकेट चटकाया।

सुनील नारेन ने केकेआर के लिए 14वीं बार जीता प्लेयर ऑफ द मैच

सुनील नारेन को उनके बेहतरीन ऑलराउंड परफॉर्मेंस के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। ये केकेआर के लिए उनका आईपीएल में 14वां प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड है। उनके अलावा आंद्रे रसेल भी अभी तक 14 बार प्लेयर ऑफ द मैच बन चुके हैं। केकेआर के मेंटर गौतम गंभीर भी इस लिस्ट का हिस्सा हैं। गंभीर ने 10 बार कोलकाता के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीता था। वहीं विस्फोटक बल्लेबाज यूसुफ पठान ने 7 बार ये कारनामा किया था।

सुनील नारेन की अगर बात करें तो उन्होंने आईपीएल में अपना डेब्यू कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए ही किया था और तबसे उनके लिए ही खेल रहे हैं। सुनील नारेन ने 2012 में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अपना पहला आईपीएल मुकाबला खेला था। गौतम गंभीर की अगुवाई में जब केकेआर ने आईपीएल का टाइटल जीता था तो उस वक्त सुनील नारेन भी टीम का हिस्सा थे।

Quick Links

App download animated image Get the free App now