Team India Future Captain: रोहित शर्मा भारतीय टीम के सबसे सफल कप्तानों में से एक हैं। उन्होंने आईसीसी के सभी चार टूर्नामेंट के फाइनल में टीम इंडिया का नेतृत्व किया है। पिछले एक साल में रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने दो आईसीसी ट्रॉफी अपने नाम की हैं। अब 37 साल के कप्तान रोहित शर्मा अपने करियर के आखिरी दौर में हैं।
रिपोर्ट्स के अनुसार बीसीसीआई ने रोहित को चैंपियंस ट्रॉफी के बाद अपने भविष्य को लेकर फैसला करने को कहा था। जाहिर तौर पर अब बीसीसीआई टीम इंडिया के लिए नए कप्तान की तलाश भी कर रही है। कप्तानी की रेस में सबसे पहला नाम शुभमन गिल का आ रहा है।
सुनील नरेन ने चुना टीम इंडिया का अगला कप्तान
अब वेस्टइंडीज के दिग्गज सुनील नरेन ने यूट्यूब चैनल 'रेडियो का रोहन' से बात करते हुए भारतीय टीम के अगले कप्तान को लेकर अपनी राय दी है। उन्होंने कहा,
'भारतीय टीम में इतना टैलेंट होने के कारण नए कप्तान का चुनाव करना काफी चुनौतीपूर्ण होगा। अगर टैलेंट की बात करें तो यशस्वी जायसवाल कप्तानी के लिए अच्छा ऑप्शन हो सकते हैं, लेकिन भारतीय टीम में इतना टैलेंट है कि किसी एक का नाम लेना मुश्किल है।'
अगर शुभमन गिल की बात करें तो उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दौरान रोहित शर्मा की कप्तानी में उपकप्तान की जिम्मेदारी निभाई, जिसमें भारत ने जीत हासिल की। दूसरी तरफ गिल का बल्ले से प्रदर्शन भी शानदार रहा है। उन्होंने कुछ ही सालों में कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। आईपीएल में भी गिल गुजरात टाइटंस के कप्तान हैं और उन्होंने हाई-वोल्टेज मुकाबलों में सहजता से काम लेकर कप्तानी की रेस में खुद को और भी मजबूत दावेदार की रेस में पेश किया है।
कप्तानी के लिए जसप्रीत बुमराह नहीं पहली पसंद
कैरेबियाई ऑलराउंडर ने आगे बताया कि टीम इंडिया के सबसे बेहतरीन गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पहली पसंद क्यों नहीं हैं। उन्होंने कहा कि भारत ने जसप्रीत बुमराह को भी कप्तानी के लिए टेस्ट किया, लेकिन बुमराह पीठ की चोट के कारण लगातार सभी मैचों में नहीं खेल सकते। अब अगर लंबे समय के लिए देखा जाए तो रोहित शर्मा को रिप्लेस करने के लिए जायसवाल सबसे सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं।