सनराइजर्स हैदराबाद पिछले कुछ सालों में आईपीएल की सबसे संतुलित टीम रही है। डेविड वार्नर की गैरमौजूदगी के बावजूद, सनराइजर्स आईपीएल 2018 में फाइनल में पहुंचने में सफल रही थी। इस बार डेविड वॉर्नर की उपलब्धता टीम के लिए फायदेमंद सिद्ध हो सकती है। टीम के मुख्य कोच टॉम मूडी की निगरानी में हैदराबाद ने अपना खेल का स्तर उठाया है।
सनराइजर्स हैदराबाद टीम रोस्टर:
भुवनेश्वर कुमार, दीपक हुड्डा, बेसिल थंपी, मनीष पांडे, टी नटराजन, रिकी भुई, संदीप शर्मा, सिद्धार्थ कौल, श्रीवत्स गोस्वामी (विकेटकीपर), खलील अहमद, यूसुफ पठान, बिली स्टैनलेक, डेविड वार्नर, केन विलियम्सन, राशिद खान, मोहम्मद नबी और शाकिब अल हसन, रिद्धिमान साहा, जॉनी बेयरस्टो, मार्टिन गप्टिल।
टीम के मालिक: कलानिधि मारन
सनराइजर्स हैदराबाद टीम का पूरा विश्लेषण:
टीम की ताकत- सनराइजर्स हैदराबाद एक टीम के तौर पर काफी मजबूत पक्ष है। टीम किसी एक खिलाड़ी के भरोसे नहीं रहती बल्कि टीम में प्रत्येक खिलाड़ी अपनी भूमिका निभाता है। फॉर्म में चल रहे विजय शंकर की उपस्थिति से टीम और संतुलित नजर आती है।
![E](https://statico.sportskeeda.com/editor/2019/03/0a8a8-15524525310538-800.jpg?w=190 190w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2019/03/0a8a8-15524525310538-800.jpg?w=720 720w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2019/03/0a8a8-15524525310538-800.jpg?w=640 640w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2019/03/0a8a8-15524525310538-800.jpg?w=1045 1045w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2019/03/0a8a8-15524525310538-800.jpg?w=1200 1200w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2019/03/0a8a8-15524525310538-800.jpg?w=1460 1460w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2019/03/0a8a8-15524525310538-800.jpg?w=1600 1600w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2019/03/0a8a8-15524525310538-800.jpg 1920w)
टीम की कमजोरी: यूँ तो हैदराबाद की टीम काफी सन्तुलित और मजबूत है, मगर टीम की कमजोरी मध्यक्रम की बल्लेबाजी रही है। पिछले सीजन में मनीष पांडे और यूसुफ पठान इस भूमिका में असफल रहे थे। इस बार फिर मनीष पांडे और यूसुफ पठान पर टीम प्रबंधन ने भरोसा जताया है।
टीम में मौका: टीम में विजय शंकर और डेविड वॉर्नर के लिए यह सबसे सही मौका होने वाला है। विश्वकप से पहले विजय शंकर अपने प्रदर्शन से चयनकर्ताओं को प्रभावित करना चाहेंगे वहीं वॉर्नर अपनी फॉर्म और फिटनेस को सही साबित करने की पुरजोर कोशिश करेंगे।
टीम को खतरा: टीम में अच्छे विदेशी खिलाड़ियों की भरमार है। यह टीम प्रबंधन के लिए 'स्वीट हेडेक' होने वाला है। सीमित स्थानों के कारण विदेशी खिलाड़ियों पर टीम में जगह बनाने का एक अतिरिक्त दबाव हो सकता है। इसके अलावा डेविड वॉर्नर की चोट भी टीम के लिए खतरा साबित हो सकती है।
सनराइजर्स अंक तालिका में इस स्थान पर रह सकती है:
विलियम्सन,डेविड वॉर्नर, यूसुफ पठान जैसे बल्लेबाजों से बल्लेबाजी क्रम मजबूत है। भुवनेश्वर कुमार और राशिद खान के रूप में उनके पास दुनिया के दो सर्वश्रेष्ठ टी-20 गेंदबाज हैं। इसके अलावा, सनराइजर्स एक ऐसी टीम है जिसको कुछ खिलाड़ियों के सीज़न के बीच से ही वापिस अपने देश लौट जाने पर भी कोई खास फर्क नहीं पड़ेगा।
तो कुल मिलाकर यह टीम आईपीएल 2019 के खिताब जीतने की प्रबल दावेदार होगी।
![Eवà¥à¤¯à¤¯](https://statico.sportskeeda.com/editor/2019/03/a4008-15524527746984-800.jpg?w=190 190w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2019/03/a4008-15524527746984-800.jpg?w=720 720w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2019/03/a4008-15524527746984-800.jpg?w=640 640w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2019/03/a4008-15524527746984-800.jpg?w=1045 1045w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2019/03/a4008-15524527746984-800.jpg?w=1200 1200w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2019/03/a4008-15524527746984-800.jpg?w=1460 1460w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2019/03/a4008-15524527746984-800.jpg?w=1600 1600w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2019/03/a4008-15524527746984-800.jpg 1920w)
हैदराबाद की संभावित प्लेइंग इलेवन
केन विलियम्सन,मनीष पांडे, यूसुफ पठान, रिद्धिमान साहा,सिद्धार्थ कौल, संदीप शर्मा, विजय शंकर, भुवनेश्वर कुमार, राशिद खान,डेविड वॉर्नर और बिली स्टैनलेक।
हैदराबाद का शेड्यूल इस प्रकार से है-
1- सनराइजर्स हैदराबाद vs कोलकाता नाइटराइडर्स ( 24 मार्च, शाम 4 बजे से कोलकाता में )
2- सनराइजर्स हैदराबाद vs राजस्थान रॉयल्स ( 29 मार्च, रात 8 बजे से हैदराबाद )
3- सनराइजर्स हैदराबाद vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (31 मार्च, शाम 4 बजे से हैदराबाद)
4- सनराइजर्स हैदराबाद vs दिल्ली कैपिटल्स ( 4 अप्रैल, रात 8 बजे से दिल्ली में )
5- सनराइजर्स हैदराबाद vs मुंबई इंडियंस (6 अप्रैल, रात 8 बजे से हैदराबाद में)
6- किंग्स इलेवन पंजाब vs सनराइजर्स हैदराबाद (8 अप्रैल, रात 8 बजे से मोहाली में)
7- सनराइजर्स हैदराबाद vs दिल्ली कैपिटल्स (14 अप्रैल, रात 8 बजे से हैदराबाद में)
8- सनराइजर्स हैदराबाद vs चेन्नई सुपर किंग्स (17 अप्रैल, रात 8 बजे से हैदराबाद में)
9- सनराइजर्स हैदराबाद vs कोलकाता नाइटराइडर्स (21 अप्रैल, शाम 4 बजे से हैदराबाद में)
10- चेन्नई सुपर किंग्स vs सनराइजर्स हैदराबाद (23 अप्रैल, रात 8 बजे से चेन्नई में)
11- राजस्थान रॉयल्स vs सनराइजर्स हैदराबाद (27 अप्रैल, रात 8 बजे से जयपुर में)
12- सनराइजर्स हैदराबाद vs किंग्स इलेवन पंजाब (29 अप्रैल, रात 8 बजे से हैदराबाद में)
13- मुंबई इंडियंस vs सनराइजर्स हैदराबाद (2 मई, रात 8 बजे से मुंबई में)
14- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर vs सनराइजर्स हैदराबाद (4 मई रात 8 बजे से ब
Hindi cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं