इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के मालिकों ने कोरोनो वायरस महामारी की दूसरी लहर के खिलाफ भारत की लड़ाई में मदद करने के लिए 30 करोड़ रुपये दान करने का फैसला किया है। हैदराबाद टीम मालिक सन टीवी नेटवर्क है और अपने डोनेशन को लेकर सोशल मीडिया पर घोषणा की।
हैदराबाद ने बयान जारी करते हुए कहा कि सन टीवी नेटवर्क कोविड 19 महामारी की दूसरी लहर से प्रभावित लोगों को राहत देने के लिए 30 करोड़ रुपये की राशि दान कर रहा है। भारत सरकार और राज्य सरकारों द्वारा शुरू किए गए विभिन्न कार्यक्रमों के लिए दान और उन एनजीओ के साथ भागीदारी करेंगे जो ऑक्सीजन सिलेंडर, दवाइयां आदि प्रदान कर रहे हैं। इसके अलावा विभिन्न पहलुओं पर खर्च करेंगे।
मौद्रिक दान के अलावा, SUN टीवी नेटवर्क अपने सभी मीडिया परिसंपत्तियों सहित अपने संसाधनों का लाभ उठाएगा, जो कि पूरे भारत और दुनिया के बाकी हिस्सों में लाखों टीवी दर्शकों के बीच अधिक से अधिक जागरूकता फैलाने के लिए काम करेंगे।
सनराइजर्स हैदराबाद आईपीएल 2021 में पॉइंट टेबल पर आखिरी स्थान पर रही और 7 मैचों में 1 जीत हासिल कर पाई। टीमों के बायो बबल में कोरोना वायरस का प्रवेश होने के बाद 4 मई को टूर्नामेंट स्थगित कर दिया गया। हैदराबाद के लिए टूर्नामेंट का आगाज खास नहीं रहा और इस टीम को लगातार हार का सामना करना पड़ा।
आईपीएल के इस वर्ष के सीजन में कुल 29 मैच खेले गए। अब बचे हुए मैचों का आयोजन कहीं अन्य जगह पर कराने को लेकर बीसीसीआई विंडो तलाश कर रही है। देखना होगा कि इसको लेकर आगे क्या निर्णय लिया जाएगा। सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को प्लेऑफ़ में प्रवेश करने के लिए हर मैच में धाकड़ खेल दिखाना होगा। ऐसा पिछले सीजन में करते हुए इस टीम ने प्लेऑफ़ तक का सफर तय कर लिया था।