SRH clinch Superchargers team in The Hundred : इंग्लैंड में द हंड्रेड टूर्नामेंट काफी लोकप्रिय हुआ था। इस टूर्नामेंट में 100-100 गेंदों का मैच खेला जाता है। एक टीम की पारी 100 गेंद की होती है और इसी वजह से यह टूर्नामेंट अपने आपमें काफी अनोखा और अलग है। अब इसमें आईपीएल का भी तड़का लगने जा रहा है। जी हां आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद फ्रेंचाइजी ने द हंड्रेड टूर्नामेंट में टीम खरीदी है। सनराइजर्स हैदराबाद फ्रेंचाइजी ने नॉर्दन सुपरचार्जर्स में हिस्सेदारी खरीदी है। नॉर्दन सुपरचार्जर्स को खरीदने के लिए तीन लोगों के बीच कंपटीशन था जिसमें सनराइजर्स हैदराबाद फ्रेंचाइजी ने बाजी मारी।
पिछले कुछ दिनों में इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट ने यह छठी फ्रेंजाइजी बेची है। अगर बात की जाए तो इंग्लिश बोर्ड ने लंदन स्प्रिट, वेल्स फायर, मैनचेस्टर ओरिजिनल्स और बर्मिंघम फोनिक्स को सोल्ड कर दिया है। जबकि दो और टीमें ट्रेंट रॉकेट्स और साउदर्न ब्रेव भी सेल के लिए मौजूद हैं।
सनराइजर्स हैदराबाद फ्रेंचाइजी का इंग्लैंड में दिखेगा जलवा
सनराइजर्स हैदराबाद फ्रेंचाइजी की अगर बात करें तो साउथ अफ्रीका टी20 लीग में भी इस फ्रेंचाइजी की टीम है। सनराइजर्स ईस्टर्न केप हैदराबाद फ्रेंचाइजी की ही टीम है। अब एक और टीम इस फ्रेंचाइजी के खाते में आ गई है। नॉर्दन सुपरचार्जर्स को खरीदने के लिए सनराइजर्स फ्रेंचाइजी हमेशा से फेवरिट थी। उन्होंने काफी मजबूती से इस टीम के लिए बिडिंग की और सफलता भी हासिल की। अब नॉर्दन सुपरचार्जर्स की मेंस और वुमेंस टीम सनराइजर्स के अंतर्गत आएगी।
आपको बता दें कि इससे पहले मुंबई इंडियंस फ्रेंचाइजी ने भी द हंड्रेड टूर्नामेंट में टीम खरीदी थी। मुंबई इंडियंस ने ओवल इनविंसिबल्स की 49% हिस्सेदारी हासिल की थी। ये डील 61 मिलियन पाउंड में हुई है, जो भारतीय रूपये में 658 करोड़ के करीब होते हैं। ओवल इनविंसिबल्स द हंड्रेड की सफल टीम है। मेंस प्रतियोगिता में इस टीम ने दो बार टाइटल जीता है और वुमेंस प्रतियोगिता में भी ओवल इनविंसिबल्स दो बार ट्रॉफी पर कब्जा जमाने में कामयाब रही है। इसके अलावा लखनऊ सुपर जायंट्स ने मैनचेस्टर ओरिजिनल्स की टीम को खरीदा है।
आईपीएल के कई फ्रेंचाइज ओनर ने दुनिया की अलग-अलग टी20 लीग्स में भी टीमें खरीद रखी हैं। कई सारे लीग्स में आईपीएल फ्रेंचाइजी की टीमें ही नजर आती हैं।