आईपीएल (IPL) नीलामी में अन्य टीमों की तरह सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) ने ज्यादा खिलाड़ियों पर बोली नहीं लगाई। इस टीम ने कम ही खिलाड़ी रिलीज किये थे और तीन नए नाम अपने साथ शामिल कर टीम को मजबूत बनाने का प्रयास किया है। सनराइजर्स हैदराबाद की टीम पिछले सीजन प्लेऑफ़ तक का सफर तय करने में कामयाब रही थी।
केदार जाधव को पहले राउंड में किसी ने नहीं खरीदा था लेकिन अगले राउंड में उन्हें 2 करोड़ रूपये बेस प्राइस के साथ हैदराबाद की टीम ने अपने साथ शामिल कर लिया। उनके अलावा जगदीश सुचित और मुजीब उर रहमान को भी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में शामिल किया गया।
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ियों की लिस्ट
डेविड वॉर्नर (कप्तान), केन विलियमसन, जॉनी बेयरस्टो, मनीष पांडे, श्रीवत्स गोस्वामी, रिद्धिमान साहा, केदार जाधव, प्रियम गर्ग, विजय शंकर, अभिषेक शर्मा, अब्दुल समाद, विराट सिंह, मिचेल मार्श, जेसन होल्डर, मोहम्मद नबी, राशिद खान, शाहबाज़ नदीम, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, संदीप शर्मा, खलील अहमद, सिद्दार्थ कौल, बेसिल थम्पी, जगदीश सुचित, मुजीब-उर-रहमान।
डेविड वॉर्नर की कप्तानी में पिछले साल यूएई में खेलते हुए हैदराबाद की टीम का प्रदर्शन शुरुआती दौर में खास नहीं था लेकिन बाद में इस टीम में धाकड़ खेल का प्रदर्शन करते हुए प्लेऑफ़ तक का सफर तय कर लिया। मध्यक्रम में बेहतर बल्लेबाजों की कमी इस टीम में दिखाई दी है जो अब शायद केदार जाधव के आने से दूर हो सकती है।
मुजीब उर रहमान के आने से टीम का स्पिन विभाग और ज्यादा मजबूत होगा। किंग्स इलेवन पंजाब ने उन्हें टीम से बाहर कर दिया था लेकिन हैदराबाद ने अहमियत समझते हुए उन्हें खरीद लिया। राशिद खान केसाथ मुजीब की जोड़ी टीम के लिए चार चाँद लगाने का कार्य कर सकती है।
देखना यही होगा कि इस बार हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन में क्या समन्वय देखने को मिलता है। केदार जाधव के आने से बल्लेबाजी में निश्चित रूप से मजबूती आई है।