IPL 2024 के लिए सनराइज़र्स हैदराबाद का स्क्वाड, ऑक्शन इतिहास का दूसरा सबसे महंगा खिलाड़ी भी आएगा नजर 

सनराइज़र्स हैदराबाद ऑक्शन में कुछ जबरदस्त खिलाड़ी हासिल करने में सफल रही (PIC: iplt20.com)
सनराइज़र्स हैदराबाद ऑक्शन में कुछ जबरदस्त खिलाड़ी हासिल करने में सफल रही (PIC: iplt20.com)

19 दिसंबर को दुबई में हुए आईपीएल 2024 ऑक्शन (IPL 2024 Auction) में सनराइज़र्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) ने कई प्रमुख नामों को अपने साथ शामिल किया। ऑक्शन में हैदराबाद की फ्रेंचाइजी 34 करोड़ की राशि के साथ आई थी, जो अन्य टीमों में सिर्फ गुजरात टाइटंस से कम थी। SRH को 6 स्लॉट भरने थे, जिसमें 3 विदेशी भी थे। सनराइज़र्स हैदराबाद की ऑक्शन में सबसे बड़ी खरीद ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट और वनडे कप्तान पैट कमिंस रहे, जिन्हें 20.50 करोड़ की बहुत बड़ी राशि में खरीदा और उन्हें उस समय ऑक्शन इतिहास का सबसे महंगा खिलाड़ी भी बना दिया था लेकिन बाद में केकेआर के मिचेल स्टार्क उनसे ज्यादा राशि हासिल करने में सफल रहे।

Ad

ऑस्ट्रेलिया के ही ट्रैविस हेड को भी सनराइज़र्स हैदराबाद ने अपने साथ जोड़ा, जिन्हें बहुत बड़ी तो नहीं लेकिन 6 करोड़ से अधिक की कीमत मिली। इसके अलावा टीम ने भारतीय तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट और श्रीलंकाई स्पिन ऑलराउंडर वानिन्दु हसरंगा को काफी सस्ते में खरीदा। वहीं, दो अनकैप्ड भारतीय भी अपने साथ जोड़े।

IPL 2024 Auction में सनराइज़र्स हैदराबाद द्वारा खरीदे गए खिलाड़ी

ट्रैविस हेड (6.8 करोड़ रुपये), वानिन्दु हसरंगा (1.5 करोड़ रुपये), पैट कमिंस (20.5 करोड़ रुपये), जयदेव उनादकट (1.6 करोड़ रुपये), आकाश सिंह (20 लाख रुपये), झाठावेध सुब्रमण्यन (20 लाख रुपये)

IPL 2024 Auction से पहले सनराइज़र्स हैदराबाद द्वारा रिटेन किये गए खिलाड़ी

एडेन मार्कराम, अब्दुल समद, अभिषेक शर्मा, अनमोलप्रीत सिंह, भुवनेश्वर कुमार, फजलहक फारूकी, ग्लेन फिलिप्स, हेनरिक क्लासेन, मार्को यानसेन, मयंक अग्रवाल, मयंक मार्कन्डे, नीतीश कुमार रेड्डी, राहुल त्रिपाठी, सनवीर सिंह, शाहबाज अहमद, टी नटराजन, उमरान मलिक, उपेंद्र सिंह यादव, वॉशिगंटन सुंदर

IPL 2024 ऑक्शन के बाद सनराइज़र्स हैदराबाद का स्क्वाड

एडेन मार्कराम, अब्दुल समद, अभिषेक शर्मा, अनमोलप्रीत सिंह, भुवनेश्वर कुमार, फजलहक फारूकी, ग्लेन फिलिप्स, हेनरिक क्लासेन, मार्को यानसेन, मयंक अग्रवाल, मयंक मार्कन्डे, नीतीश कुमार रेड्डी, राहुल त्रिपाठी, सनवीर सिंह, शाहबाज अहमद, टी नटराजन, उमरान मलिक, उपेंद्र सिंह यादव, वॉशिगंटन सुंदर, ट्रैविस हेड, वानिन्दु हसरंगा, पैट कमिंस, जयदेव उनादकट, आकाश सिंह, झाठावेध सुब्रमण्यन

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications