IPL Auction 2023 में सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH) के पास सबसे ज्यादा धनराशि थी और इसी वजह से टीम ने सबसे ज्यादा खिलाड़ियों को खरीदा भी। टीम ने कुछ महंगे खिलाड़ी खरीदे तो कुछ खिलाड़ियों को बेस प्राइस पर ही टीम का हिस्सा बनाया। ऑक्शन में इस फ्रेंचाइजी ने कुल 13 खिलाड़ियों को खरीदा और 12 खिलाड़ी पहले से स्क्वाड में थे, इस तरह कुल 25 खिलाड़ियों का स्क्वाड में है। ऑक्शन में टीम की सबसे महंगी खरीद इंग्लैंड के मध्यक्रम के बल्लेबाज हैरी ब्रूक रहे, जिन्हें टीम ने 13 करोड़ 25 लाख की रकम देकर खरीदा। वहीं टीम ने मयंक अग्रवाल को भी 8 करोड़ से अधिक की धनराशि खर्च करते हुए खरीदा।
इस टीम ने ऑक्शन से पहले चौंकाते हुए अपने कप्तान केन विलियमसन को रिलीज किया था। वहीं वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज निकोलस पूरन को भी जाने दिया था। वहीं कई और खिलाड़ियों को रिलीज करते हुए पहले ही बदलाव के संकेत दे दिए थे और ऑक्शन में भी कुछ वैसा ही देखने को मिला। ऑक्शन के दौरान टीम की सोच स्पष्ट दिखी और जिस खिलाड़ी को लेना चाहा, उसके लिए दिल खोल कर पैसे भी खर्च किये। ऑक्शन में हैदराबाद ने 42.25 करोड़ की राशि के साथ मोर्चा संभाला था और खिलाड़ियों की खरीददारी के बावजूद अभी उनके पास 6 करोड़ 55 लाख रुपये बचे हुए हैं।
अगले सीजन से पहले टीम की शुरुआत नए तरीके से उतरने को है लेकिन अभी तक टीम के कप्तान की घोषणा नहीं हुई है लेकिन उम्मीद लगाई जा रही है कि मयंक अग्रवाल अगले कप्तान बन सकते हैं। देखना होगा कि फ्रेंचाइजी क्या फैसला लेती है।
आईपीएल 2023 ऑक्शन में सनराइज़र्स हैदराबाद द्वारा खरीदे गए खिलाड़ी
हैरी ब्रुक (13.25 करोड़ रुपये), मयंक अग्रवाल (8.25 करोड़ रुपये), हेनरिक क्लासेन (5.25 करोड़ रुपये), आदिल राशिद (2 करोड़ रुपये), मयंक मारकंडे (50 लाख रुपये), विव्रान्त शर्मा (2.6 करोड़ रुपये), समर्थ व्यास (20 लाख रुपये), संवीर सिंह (20 लाख रुपये), उपेंद्र यादव (25 लाख रुपये), मयंक डागर (1.8 करोड़ रुपये), नीतीश कुमार रेड्डी (20 लाख रुपये), अकील होसैन (1 करोड़ रुपये), अनमोलप्रीत सिंह ( 20 लाख रुपये)।
आईपीएल 2023 के लिए सनराइज़र्स हैदराबाद का स्क्वाड
अब्दुल समद, एडेन मार्करम, राहुल त्रिपाठी, ग्लेन फिलिप्स, अभिषेक शर्मा, मार्को जानसेन, वॉशिंगटन सुंदर, फजलहक फारूकी, कार्तिक त्यागी, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, उमरान मलिक, हैरी ब्रूक, मयंक अग्रवाल, हेनरिक क्लासेन, आदिल राशिद, मयंक मारकंडे , विव्रान्त शर्मा, समर्थ व्यास, संवीर सिंह, उपेंद्र यादव, मयंक डागर, नीतीश कुमार रेड्डी, अकील होसैन, अनमोलप्रीत सिंह।