SRH Best Playing 11 for IPL 2025: IPL 2024 में पैट कमिंस की कप्तानी में सनराइजर्स हैदराबाद ने काफी जबरदस्त प्रदर्शन किया था और फाइनल तक का सफर तय किया था। भले ही टीम अंतिम मौके पर ट्रॉफी जीतने में नाकाम रही थी, लेकिन खिलाड़ियों ने जिस तरह का इंटेंट दिखाया था। उसकी काफी तारीफ हुई थी। IPL 2025 मेगा ऑक्शन से पहले SRH ने पांच खिलाड़ियों को रिटेन किया था। हेनरिक क्लासेन को सबसे अधिक पैसे मिले थे। वहीं, मेगा ऑक्शन में फ्रेंचाइजी 47 करोड़ की पर्स वैल्यू के साथ उतरी थी। दो दिन तक चले मेगा इवेंट में फ्रेंचाइजी ने कई उपयोगी खिलाड़ी खरीदे।
IPL 2025 में इशान किशन SRH की तरफ से खेलते हुए नजर आएंगे। लेकिन वह ओपनर की भूमिका में नजर नहीं आएंगे। ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा की रूप में पहले फ्रेंचाइजी के पास दो धाकड़ सलामी बल्लेबाज हैं। SRH इस जोड़ी को तोड़ना नहीं चाहेगी।
इशान नंबर तीन पर खेलते हुए नजर आ सकते हैं। टॉप ऑर्डर में उन्हें खेलने का अनुभव है। विस्फोटक बल्लेबाज नितीश रेड्डी नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने के लिए उपयुक्त रहेंगे और उनके बाद पांच नंबर ये मोर्चा हेनरिक क्लासेन संभालेंगे। कमिंडू मेंडिस 2025 में अपना IPL डेब्यू करने के लिए तैयार हैं। वह नंबर 6 पर बल्लेबाजी करेंगे।
अभिनव मनोहर पिछले सीजन में गुजरात टाइटंस की ओर से खेले थे, लेकिन इस सीजन में वह हैदराबाद का प्रतिनिधित्व करेंगे। वहीं, स्पिनर के तौर पर SRH राहुल चाहर को प्लेइंग 11 में शामिल कर सकती है। तेज गेंदबाजी आक्रमण में पैट कमिंस का साथ निभाने के लिए मोहम्मद शमी और पंजाब किंग्स के पूर्व तेज गेंदबाज हर्षल पटेल टीम के साथ जुड़ गए हैं। ये तीनों गेंदबाज किसी भी बल्लेबाजी लाइनाअप की धज्जियां उड़ा सकते हैं।
IPL 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद की ऐसी हो सकती है बेस्ट प्लेइंग-11
अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, इशान किशन, नितीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन, कमिंडू मेंडिस, अभिनव मनोहर, राहुल चाहर, पैट कमिंस, मोहम्मद शमी और हर्षल पटेल।
इम्पैक्ट प्लेयर: जयदेव उनादकट, सचिन बेबी, ब्रायडन कार्स
SRH का फुल स्क्वॉड
पैट कमिंस, ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, हेनरिक क्लासेन, नितीश रेड्डी, इशान किशन, मोहम्मद शमी, हर्षल पटेल, राहुल चाहर, एडम जैम्पा, अर्थव तायड़े, अभिनव मनोहर, सिमरजीत सिंह, जीशान अंसारी, जयदेव उनादकट, ब्रायडन कार्स, कमिंडू मेंडिस, अनिकेत वर्मा, एहसान मलिंगा और सचिन बेबी