IPL 2025 Mega Auction SRH Probable Retention List : आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन की डेट अभी सामने नहीं है। अनुमान लगाया जा रहा है कि दिसंबर में आईपीएल के आगामी सीजन के लिए ऑक्शन हो सकता है। बीसीसीआई ने हालांकि रिटेंशन के नियमों का ऐलान कर दिया है। इसके तहत कुल मिलाकर 6 खिलाड़ी रिटेन किए जा सकते हैं, जिसमें दो आरटीएम भी शामिल है। ऐसे में पिछले सीजन की फाइनलिस्ट सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित रिटेंशन लिस्ट सामने आई है।
सनराइजर्स हैदराबाद ने पिछले सीजन पैट कमिंस को 20 करोड़ से ज्यादा की रकम में खरीदकर उन्हें अपना कप्तान बनाया था। उन्हें इसका फायदा भी हुआ था। पैट कमिंस की कप्तानी में सनराइजर्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में जगह बनाई थी। हालांकि फाइनल में टीम को केकेआर के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। सनराइजर्स के लिए पिछले सीजन कई सारे खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था। ऐसे में उनके सामने दुविधा की स्थिति थी कि वो किन खिलाड़ियों को रिटेन करें और किन्हें रिलीज करें।
सनराइजर्स हैदराबाद इन तीन खिलाड़ियों को कर सकती है रिटेन
अब सनराइजर्स हैदराबाद की रिटेंशन लिस्ट को लेकर बड़ी अपडेट सामने आ रही है। खबरों के मुताबिक सनराइजर्स हैदराबाद की टीम हेनरिक क्लासेन, पैट कमिंस और अभिषेक शर्मा को रिटेन कर सकती है। हेनरिक क्लासेन टीम के पहले रिटेंशन होंगे और उन्हें 23 करोड़ की रकम में रिटेन किया जा सकता है। जबकि पैट कमिंस टीम के दूसरे रिटेंशन होंगे और उन्हें 18 करोड़ की रकम में रिटेन किया जा सकता है। वहीं अभिषेक शर्मा टीम के तीसरे रिटेंशन होंगे और उन्हें 14 करोड़ में रिटेन किया जा सकता है। जबकि खबरें हैं कि ट्रैविस हेड और नितीश रेड्डी के लिए सनराइजर्स फ्रेंचाइची आरटीएम कार्ड का प्रयोग कर सकती है।
अगर ऐसा हुआ तो फिर भुवनेश्वर कुमार की सनराइजर्स हैदराबाद टीम से विदाई हो सकती है। वो लंबे समय से टीम के साथ जुड़े हुए हैं। उन्होंने अभी तक सनराइजर्स के लिए जबरदस्त प्रदर्शन किया है लेकिन इस बार ऐसा लगता है कि उन्हें रिलीज किया जा सकता है। इसके अलावा टी नटराजन की भी छुट्टी हो सकती है और एडेन मार्करम को भी रिटेन किए जाने की संभावना नहीं है।