IPL नीलामी से पहले सनराइजर्स हैदराबाद की नई जर्सी लॉन्च

नीलामी से पहले हैदराबाद ने यह काम किया है
नीलामी से पहले हैदराबाद ने यह काम किया है

इस समय आईपीएल (IPL) की मेगा नीलामी को लेकर तैयारियां चल रही है वहीँ सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने अपनी जर्सी को बदलने का निर्णय लिया है। हैदराबाद ने अपनी नई जर्सी लॉन्च की है। अपने भाग्य को आजमाने के लिए इस बार जर्सी में बदलाव करने का निर्णय लिया गया और ट्विटर पर इसकी फोटो भी पोस्ट की गई है।

ट्वीट करते हुए हैदराबाद ने ट्विटर पर लिखा कि नई जर्सी पेश की जा रही है। इसमें ऑरेंज और काले रंग को रखा गया है। पिछले जर्सी से ज्यादा साफ़ इस बार यह दिख रही है और थोड़ी अलग भी लग रही है। बिना स्पॉन्सर लोगो के जर्सी थोड़ी अलग दिखाई दे रही है। जर्सी की बाहों को काले रंग में ढाला गया है, वहीँ बाकी जगह रंग ऑरेंज रखा गया है।

हैदराबाद की टीम का प्रदर्शन पिछले साल खराब रहा था। इस साल कई कई दिग्गजों को टीम से रिलीज किया गया है। इनमें डेविड वॉर्नर का नाम भी शामिल है। राशिद खान इतने सालों से हैदराबाद के लिए खेल रहे थे लेकिन उनको भी अब रिलीज कर दिया गया है। वह गुजरात टाइटंस के लिए खेलेंगे। कोचिंग स्टाफ में ब्रायन लारा को बल्लेबाजी कोच बनाया गया है। वह रणनीतिक सलाहकर भी होंगे। उनके अलावा डेल स्टेन को गेंदबाजी कोच का जिम्मा दिया गया है।

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज साइमन कैटिच को सहायक बल्लेबाजी कोच बनाया गया है। फील्डिंग कोच और स्काउट के लिए हेमंग बदानी को शामिल किया गया है। टॉम मूडी हेड कोच हैं और स्पिन गेंदबाजी कोच के रूप में मुथैया मुरलीधरन अपना काम करते रहेंगे। इस तरह हैदराबाद की टीम को नए सिरे से बनाने का प्रयास किया गया है। केन विलियमसन की कप्तानी में इस टीम में अब मेगा नीलामी के दौरान कौन से खिलाड़ी आते हैं, यह देखने वाली बात होगी।

Quick Links

Edited by निरंजन