IPL 2025 SRH Squad: मोहम्मद शमी और पैट कमिंस का दिखेगा जलवा, इशान किशन के आने से बल्लेबाजी हुई और जबरदस्त; देखें पूरा स्क्वाड

मोहम्मद शमी, पैट कमिंस और इशान किशन
मोहम्मद शमी, पैट कमिंस और इशान किशन

Sunrisers Hyderabad Complete Squad After IPL 2025 Auction : आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन का समापन हो गया है। इस दौरान सभी टीमों ने अपने-अपने हिसाब से खिलाड़ियों का चयन किया। सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने भी कई सारे प्लेयर्स का चयन किया। उन्होंने आईपीएल 2025 के ऑक्शन के दौरान मोहम्मद शमी, इशान किशन और हर्षल पटेल जैसे बेहतरीन खिलाड़ियों को सेलेक्ट किया। फ्रेंचाइजी ने अपने कोर प्लेयर्स को पहले ही रिटेन कर लिया था और इसी वजह से ऑक्शन के दौरान उन्हें ज्यादा कोई परेशानी नहीं हुई।

Ad

सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले कुल मिलाकर पांच खिलाड़ियों को रिटेन किया था। फ्रेंचाइजी ने दक्षिण अफ्रीका के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन को रिटेन किया था। इसके अलावा पैट कमिंस को भी बरकरार रखा था जिनकी कप्तानी में टीम ने पिछले सीजन फाइनल तक का सफर तय किया था। वहीं फ्रेंचाइजी ने अपने दोनों ओपनर्स ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा को भी रिटेन कर लिया था। इसके अलावा युवा ऑलराउंडर खिलाड़ी नितीश रेड्डी को सनराइजर्स ने रिटेन किया था। ऐसे में उनकी कोर टीम पहले से ही तैयार थी।

सनराइजर्स हैदराबाद ने मोहम्मद शमी और इशान किशन पर लगाया बड़ा दांव

सनराइजर्स हैदराबाद ने इसके बाद मेगा ऑक्शन के दौरान मोहम्मद शमी को खरीदा जो भुवनेश्वर कुमार की जगह लेंगे। मोहम्मद शमी के लिए फ्रेंचाइजी ने 10 करोड़ की बोली लगाई। इसके साथ ही उन्होंने हर्षल पटेल को भी 8 करोड़ में खरीद लिया। जयदेव उनादकट को भी टीम ने 1 करोड़ में खरीदा। सनराइजर्स हैदराबाद ने इसके अलावा इशान किशन को भी नीलामी के दौरान खरीदा। इशान किशन को सनराइजर्स हैदराबाद ने 11 करोड़ 25 लाख में खरीदा। इसी वजह से टीम की बल्लेबाजी भी अब काफी जबरदस्त हो गई है।

आईपीएल 2025 के लिए सनराइजर्स हैदराबाद का पूरा स्क्वाड इस प्रकार है

पैट कमिंस, अभिषेक शर्मा, नितीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन, ट्रैविस हेड, इशान किशन, मोहम्मद शमी, हर्षल पटेल, राहुल चाहर, एडम जैम्पा, अर्थव तायड़े, अभिनव मनोहर, सिमरजीत सिंह, जीशान अंसारी, जयदेव उनादकट, ब्रायडन कार्स, कमिंडू मेंडिस, अनिकेत वर्मा, एहसान मलिंगा और सचिन बेबी।

आपको बता दें कि सनराइजर्स हैदराबाद ने पिछले सीजन फाइनल तक का सफर तय किया था और इस बार टीम जरुर टाइटल अपने नाम करना चाहेगी।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications