IPL 2024 के 18वें मुकाबले (SRH vs CSK) में सनराइज़र्स हैदराबाद का सामना अपने होम ग्राउंड राजीव गाँधी इंटरनेशनल स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स से हो रहा है। मुकाबले में सनराइज़र्स हैदराबाद ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। टॉस जीतकर कप्तान पैट कमिंस ने कहा कि हम पहले गेंदबाजी करेंगे। अच्छा विकेट लग रहा है और पूरे मैच में एक जैसा ही होना चाहिए। हमारे पास एक शानदार स्क्वाड है। मयंक अग्रवाल ठीक नहीं हैं और उनकी जगह नितीश रेड्डी आये हैं। टी नटराजन की भी वापसी हुई है।
वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने कहा कि अभी तक अच्छा रहा है। समूह अच्छी प्रतिक्रिया दे रहा है। मेरे लिए कुछ खास नहीं बदला है, जाहिर तौर पर यह एक नई चुनौती है, लेकिन मैं अच्छा महसूस कर रहा हूं। गायकवाड़ ने बताया कि मुस्ताफ़िज़ुर रहमान अनुपलब्ध थे और मथीशा पथिराना को हल्का निगल है। इस वजह से मोइन अली, महीश तीक्षणा और मुकेश चौधरी आये हैं। चौधरी इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में गेंदबाजी के दौरान नजर आएंगे।
आज के मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग XI
चेन्नई सुपर किंग्स: ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रविंद्र, अजिंक्य रहाणे, मोइन अली, डैरिल मिचेल, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, महीश तीक्षणा
सनराइज़र्स हैदराबाद: पैट कमिंस (कप्तान) अभिषेक शर्मा, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, नितीश रेड्डी, शाहबाज़ अहमद, जयदेव उनादकट, भुवनेश्वर कुमार, मयंक मार्कन्डे, टी नटराजन