क्रिकेट साउथ अफ्रीका (CSA) की नई टी20 लीग (SA20) की फ्रेंचाइजी सनराइजर्स ईस्टर्न केप (Sunrisers Eastern Cape) ने जॉर्डन हरमन (Jordan Hermann) से वाइल्डकार्ड के रूप में करार किया है। 21 साल का क्रिकेटर दक्षिण अफ्रीका (South Africa Cricket team) का है, जो सितंबर में SA20 नीलामी में अनसोल्ड रहा था।
करार करने की रकम का खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन बाएं हाथ के बल्लेबाज हरमन का केप टाउन नीलामी में बेस प्राइस 1 लाख 75 हजार रुपए था।
पोर्ट एलिजाबेथ टीम की पैरेंट फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद के अधिकारी ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका अंडर-19 टीम के लिए खेल चुके युवा बल्लेबाज की सिफारिश उनके कोच आदि बिरेल ने की थी। यह करार तब हुआ जब मुंबई इंडियंस जोफ्रा आर्चर को मुंबई इंडियंस अमीरात के लिए वाइल्डकार्ड के रूप में लेकर आई।
आगे तो जानकारी यह भी आई कि सीएसके ने भी जोहानसबर्ग सुपर किंग्स टीम के लिए वाइल्डकार्ड के रूप में दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी से करार किया है। हालांकि, खिलाड़ी के नाम का खुलासा नहीं किया है।
बता दें कि छह टी20 फ्रेंचाइजी को 30 दिसंबर तक अपने वाइल्डकार्ड खिलाड़ियों को नियुक्त करना है। प्रत्येक टीम अपने स्क्वाड में एक वाइल्डकार्ड को रखेगी ताकि 18 खिलाड़ियों की टीम बन सके।
इस बीच दक्षिण अफ्रीका बोर्ड 2 दिसंबर को भारत में एसए20 लीग की औपचारिक लांचिंग करेगा। यूएई लीग के आयोजकों ने 30 नवंबर को मुंबई में मेगा लांच की योजना बनाई है, जिसके मद्देनजर ऐसा इवेंट आयोजित करने की सोची गई। दो लीगों के प्रसारणकर्ता जी और वायकॉम इवेंट में शामिल होंगे, जहां कुछ बड़ी घोषणाओं की उम्मीद है।
दो नई घोषित लीग के बीच प्रतियोगिता होगी क्योंकि दोनों के कार्यक्रम आस-पास हैं। जहां दक्षिण अफ्रीका लीग 10 जनवरी से 11 फरवरी तक चलेगी वहीं दुबई आधारित आईएलटी20 को आधिकारिक रूप से कार्यक्रम की घोषणा करना बाकी है। फिलहाल, यह इसके जनवरी से 12 फरवरी तक होने की उम्मीद है।