भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड 4 देशों के बीच एक सुपर सीरीज के आयोजन की तैयारी कर रहा है। खबरों के मुताबिक भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और एक और देश को मिलाकर बीसीसीआई एक सुपर सीरीज का आयोजन कराना चाहता है और ये वनडे फॉर्मेट में होगा। इसके लिए इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट बोर्ड से बात चल रही है।
कोलकाता के एक न्यूज पेपर के मुताबिक सुपर सीरीज में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, भारत और एक और दिग्गज टीम हिस्सा लेगी। इस सीरीज का आयोजन 2021 से हो सकता है और हर पहला संस्करण भारत में खेला जाएगा। इसके बाद इसमें हिस्सा लेने वाले सभी 4 देश एक-एक साल इसकी मेजबानी करेंगे। हाल ही में बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने लंदन का दौरा किया था, जिसमें उनके साथ बीसीसीआई सचिव जय शाह और कोषाध्यक्ष अर्जुन सिंह धूमल थे। इसके बाद ही इस तरह की खबरें निकलकर सामने आ रही हैं।
ये भी पढ़ें: श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में हिस्सा नहीं लेंगे रोहित शर्मा
खबरों के मुताबिक जब भारत इस सुपर सीरीज की मेजबानी करेगी तो अक्टूबर-नवंबर में इसका आयोजन होगा। इंग्लैंड के लिए सितंबर और ऑस्ट्रेलिया के लिए अक्टूबर-नवंबर या फरवरी मार्च का विंडो रखा गया है। गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और भारत क्रिकेट वर्ल्ड की 3 सबसे मजबूत टीमें हैं। अगर इन टीमों के बीच आपस में मुकाबला होता है तो ये काफी रोमांचक होगा। अब देखना ये है कि इस सुपर सीरीज की चौथी टीम कौन सी होती है।