इंडियन प्रीमियर लीग 2020 में महेंद्र सिंह धोनी के बल्ले से होने वाली चौके-छक्कों की बारिश का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विश्व कप 2019 के सेमीफाइनल मुकाबले के बाद से ही टीम इंडिया से दूर हैं और वो अभी चेन्नई सुपर किंग्स के लिए अभ्यास कर रहे हैं। आईपीएल के 13वे संस्करण की शुरूआत 29 मार्च से होनी है ऐसे में किंग्स इलेवन पंजाब और चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने अपने खिलाड़ियों के लिए अभ्यास सत्र की शुरूआत कर दी है। चेन्नई सुपर किंग्स के लिए धोनी के साथ साथ सुरेश रैना, हरभजन सिंह भी अभ्यास सत्र में भाग ले रहे हैं।
ये भी पढ़ें: भारत-दक्षिण अफ्रीका पहला वनडे बारिश के कारण रद्द
वहीं सोशल मीडिया पर एक वीडियो अभी वायरल है जो चेन्नई के प्रैक्टिस सेशन का ही है। इस वीडियो में धोनी और रैना हैं। सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हैं उसमे देखा जा सकता है कि धोनी और रैना एक साथ बल्लेबाजी का अभ्यास कर रहे थे। इस दौरान दोनों क्रीज के बीच पर आकर कुछ बात करते हैं । इस बातचीत के दौरान रैना का पैर गलती से माही के बैट पर लग जाता है। रैना को शुरूआत में इसका पता नहीं चलता लेकिन जैसे ही उन्हें इसका एहसास होता है वैसे ही वो धोनी के बल्ले को अपने हाथों से छूते हैं और बल्ले के प्रति अपना आदर जताते हैं। रैना का यह बात फैंस के दिल को छू रही है और यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस लगातार रैना की तारीफ कर रहे हैं।
गौरतलब हो, सुरैश रैना भी काफी लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर हैं और वो लगातार टीम इंडिया में वापसी की कोशिश कर रहे है। वहीं टीम इंडिया के लिए नए सेलेक्टर्स ने साफ कर दिया है कि आने वाले दिनों में जो भी खिलाड़ी आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करता है तो वो टीम इंडिया में अपनी जगह बना सकता है। लेकिन दूसरी तरफ कोरोनावायरस के कारण क्या इस बार आईपीएल होगा या नहीं इसको लेकर स्थिति साफ नहीं हो पाई है।