IND vs SA: भारत-दक्षिण अफ्रीका पहला वनडे बारिश के कारण रद्द

भारत-दक्षिण अफ्रीका पहला वनडे रद्द
भारत-दक्षिण अफ्रीका पहला वनडे रद्द

धर्मशाला में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाने वाला पहला वनडे बारिश के कारण रद्द हो गया। अंपायरों ने काफी देर तक बारिश के रुकने का इतंज़ार किया, लेकिन अंत में मैच होने की संभावना न होते देख उन्होंने मैच को रद्द घोषित कर दिया। गौरतलब है कि 2019 में भी धर्मशाला में टी20 सीरीज का पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था।

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज के अगले दो मैच 15 मार्च को लखनऊ और 18 मार्च को कोलकाता में खेले जाएंगे। कोरोनावायरस के प्रभाव को देखते हुए यह उम्मीद है कि अगले दोनों मैच बिना दर्शकों के खेले जा सकते हैं। इसके अलावा सरकार के निर्देश के बाद इस बार का आईपीएल भी बंद दरवाजे के पीछे आयोजित हो सकता है।

यह भी पढ़ें - IPL 2020 के आयोजन को लेकर आया बड़ा अपडेट, कोरोना वायरस का पड़ा असर

दक्षिण अफ्रीका की टीम इससे पहले 2019 में भारत के दौरे पर तीन टी20 और तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने आई थी। आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के तहत खेले गए टेस्ट सीरीज में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 3-0 से बुरी तरह हराया था, वहीं तीन मैचों की टी20 सीरीज 1-1 से बराबर रही थी।

Quick Links