अगले साल क्रिकेट के मैदान में लौटेंगे सुरेश रैना, प्रमुख टी20 लीग में लेंगे हिस्सा

Nitesh
सुरेश रैना
सुरेश रैना

चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार बल्लेबाज सुरेश रैना जल्द ही क्रिकेट के मैदान में वापसी करने वाले हैं। वो अगले साल प्रमुख टूर्नामेंट में खेलते हुए दिखाई देंगे। सुरेश रैना ने ये स्पष्ट किया है कि वो आईपीएल के 14वें सीजन में हिस्सा लेंगे। इसके अलावा वो अपनी डोमेस्टिक टीम उत्तर प्रदेश के लिए सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी खेलेंगे।

बीसीसीआई ने अभी तक 2020-21 के बचे हुए डोमेस्टिक सीजन का शेड्यूल जारी नहीं किया है। हालांकि ये खबर आई थी कि बोर्ड सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी का आयोजन आईपीएल ऑक्शन से पहले करेगा। इस टूर्नामेंट में सुरेश रैना उत्तर प्रदेश की कप्तानी कर सकते हैं।

2019 के आईपीएल फाइनल के बाद से ही सुरेश रैना ने कोई प्रतिस्पर्धी गेम नहीं खेला है। हालांकि वो आईपीएल के 13वें सीजन में हिस्सा लेने वाले थे और टीम के साथ वो दुबई भी गए थे। लेकिन उसके बाद उनके रिश्तेदारों पर जानलेवा हमला हुआ और वो उसी वजह से वापस इंडिया लौट आए। इसके अलावा सीएसके के कैंप में कई सदस्य कोरोना पॉजिटिव भी पाए गए थे।

ये भी पढ़ें: LPL 2020 - कैंडी टस्कर्स ने जाफना स्टैलिंस और दाम्बुला वाइकिंग ने गाले ग्लैडिएटर्स को हराया

रैना ने सीएसके की तरफ से ये आईपीएल सीजन नहीं खेला और ऐसे में देखने वाली बात ये होगी कि टीम उन्हें अगले सीजन के लिए रिटेन करती है या नहीं। सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में वो किस तरह का प्रदर्शन करते हैं इस पर भी सबकी निगाहें होंगी। अगर उनका बल्ला इस टूर्नामेंट में चला तो निश्चित तौर पर चेन्नई सुपर किंग्स उन्हें जाने नहीं देना चाहेगी। 2015-16 के सीजन में रैना ने यूपी को खिताबी जीत भी दिलाई थी और एक बार फिर टीम को उनसे उसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

सुरेश रैना इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं

आपको बता दें कि सुरैश रैना अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। 15 अगस्त के दिन उन्होंने अपने संन्यास का ऐलान किया था और इसके बाद अब उनके ऊपर शायद ज्यादा दबाव भी नहीं होगा।

ये भी पढ़ें: पार्थिव पटेल ने सौरव गांगुली और अनिल कुंबले को महान कप्तान बताया

Quick Links

Edited by Nitesh