इंग्लैंड में 1 जून से शुरू होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में चयनित नहीं होने से मध्यक्रम के बल्लेबाज काफी निराश हैं। रैना ने कहा कि उन्हें टीम में वापसी की पूरी उम्मीद थी और चयनित नहीं होने से उनका दिल दुखा है। रैना ने हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में कहा, 'मैं अब क्या कहूं? यह काफी निराशाजनक और दुःख पहुंचाने वाली बात है। मुझे इस बार भारतीय टीम में वापसी की पूरी उम्मीद थी। मैंने निरंतर अच्छा प्रदर्शन किया और आईपीएल में अपने प्रदर्शन से इसे साबित भी किया। भले ही इसे वापसी का मंच नहीं मान सकते, लेकिन मैंने अपने शब्दों के बजाय बल्ले से जवाब देना ठीक समझा। उम्मीद करता हूं कि भारतीय टीम में जल्द ही मेरी वापसी होगी।' चयनकर्ताओं ने सोमवार को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया, जिसमें उत्तर प्रदेश के बाएं हाथ के बल्लेबाज को मौका नहीं दिया गया। याद हो कि 2013 चैंपियंस ट्रॉफी विजेता भारतीय टीम में सुरेश रैना शामिल थे। यह भी पढ़ें : ICC Champions Trophy के लिए भारतीय टीम की घोषणा की गई रैना को टीम में नहीं शामिल किये जाने से सोशल मीडिया पर फैंस ने जमकर गुस्सा फोड़ा था। लोगों का मानना है कि रैना के पास इंग्लैंड में खेलने का अनुभव है और अभी वो अच्छे फॉर्म में हैं। इसलिए उन्हें टीम में शामिल किया जाना चाहिए। रैना ने आईपीएल में भी बेहतरीन प्रदर्शन किया है। उन्होंने 12 मुकाबलों में 146 की स्ट्राइक रेट से 434 रन बनाए हैं। हालांकि, यह भी याद रखना जरुरी है कि रैना का पिछले 15-16 महीनों में भारतीय टीम में चयन टी20 अंतर्राष्ट्रीय तक ही सीमित रहा। उन्होंने भारत की तरफ से आखिरी वन-डे 2015 अक्टूबर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था। इस बात को ध्यान में रखते हुए शायद चयनकर्ताओं ने रैना की जगह मनीष पांडे को शामिल करने का फैसला किया हो। हालांकि, रैना को 5 स्टैंड्सबाय खिलाड़ियों में चुना गया है, जिन्हें तभी मौका मिल सकता है जब कोई खिलाड़ी चोटिल होकर स्वदेश लौटे। यह पांचों खिलाड़ी आईपीएल ख़त्म होने के बाद बैंगलोर में आयोजित एनसीए में ट्रेनिंग करेंगे ताकि किसी भी इमरजेंसी में पूरी तरह फिट हो।