दिलीप ट्राफी मैच खेलने कानपुर जाते हुए बाल-बाल बचे सुरेश रैना, बड़ा हादसा टला

भारतीय टीम के बल्लेबाज और दिलीप ट्रॉफी में इंडिया ब्लू टीम के कप्तान सुरेश रैना मैच खेलने कानपुर जाते समय बाल-बाल बच गये। रैना सड़क के रस्ते अपनी रेंज रोवर से गाज़ियाबाद से कानपुर जा रहे थे और इटावा के पास उनके कार का एक टायर फट गया। हालांकि टायर फटने के बाद एक बहुत बड़ा हादसा टल गया और सुरेश रैना बाल-बाल बच गए। रैना को इस घटना के कोई चोट नहीं है और स्थानीय पुलिस की मदद से उन्हें दूसरी गाड़ी से कानपुर भेजा गया। गौरतलब है कि रैना खुद गाड़ी चला रहे थे और इटावा के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी के पास मंगलवार सुबह 3.30 के आसपास टायर फटने की घटना हुई। रैना के पास दूसरी टायर नहीं थी और इसी वजह से उन्हें काफी देर तक वहीं इंतज़ार करना पड़ा। पुलिसवालों ने बताया कि अगर रैना तेज़ी से गाड़ी चला रहे होते तो एक बहुत बड़ा हादसा हो सकता था। भारतीय टीम से फिलहाल बहर चल रहे सुरेश रैना दिलीप ट्रॉफी में इंडिया ब्लू की तरफ से खेलेंगे और इससे पहले उन्होंने बुच्ची बाबू टूर्नामेंट में भी शिरकत की थी। 13 सितम्बर से रैना की इंडिया ब्लू का सामना कानपुर के ग्रीन पार्क में इंडिया रेड टीम से होगा। रोड एक्सीडेंट के कारण कई क्रिकेटरों ने अपनी जान गंवाई है, जिसमें इंग्लैंड के बेन होलिओक, वेस्टइंडीज के रुनाको मोर्टन और बंगलदेश के मंजरुल इस्लाम राणा प्रमुख हैं। सुरेश रैना काफी भाग्यशाली थे कि उनके कार की गति बहुत तेज़ नहीं थी और टायर फटने के बावजूद कोई बड़ी दुर्घटना नहीं हुई। सुरेश रैना ने भारत के लिए अपना आखिरी मैच इसी साल की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में खेला था। फ़िलहाल एकदिवसीय टीम में उनका आना तो मुश्किल है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में उन्हें मौका दिया जा सकता है। रैना को भारत के दिग्गज टी20 खिलाड़ियों में शामिल किया जाता है और उनके रिकॉर्ड इस बात का सबूत हैं।

Edited by Staff Editor