आईपीएल 2023 में रविंद्र जडेजा से एमएस धोनी को मिलेगा शानदार समर्थन, दिग्गज ने बताई अहम वजह 

रविंद्र जडेजा शानदार लय में नजर आ रहे हैं
रविंद्र जडेजा शानदार लय में नजर आ रहे हैं

भारतीय टीम और चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना (Suresh Raina) का मानना है कि शानदार फॉर्म में चल रहे ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) आईपीएल 2023 (IPL 2023) में काफी अहम साबित होंगे। बाएं हाथ के ऑलराउंडर ने हाल ही में चोट से उबरकर जबरदस्त वापसी की और अपने प्रदर्शन से साबित किया कि क्यों उन्हें वैल्युएबल खिलाड़ी माना जाता है।

एशिया कप 2022 के दौरान चोटिल होने वाले रविंद्र जडेजा को अपने घुटने की सर्जरी करवानी पड़ी थी और इसी वजह से उन्हें टी20 वर्ल्ड कप समेत कई अहम सीरीज भी मिस करनी पड़ी थी। हालाँकि, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से उन्होंने वापसी की और पहले दो टेस्ट मुकाबलों में प्लेयर ऑफ द मैच भी बने।

बाएं हाथ के दिग्गज बल्लेबाज ने रविंद्र जडेजा की हालिया फॉर्म का जिक्र किया, साथ ही कहा कि उनकी फिटनेस कमाल की है और वह अब एक अलग ही खिलाड़ी नजर आ रहे हैं।

जियोसिनेमा क्रिकस्ट्रीम इवेंट के इतर स्पोर्ट्सकीड़ा के साथ खास बातचीत में सुरेश रैना ने कहा कि रविंद्र जडेजा से एमएस धोनी को अच्छा समर्थन मिलेगा। उन्होंने कहा,

सर जडेजा ने पिछले कुछ समय में बल्ले और गेंद दोनों से वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया है और वह धोनी के लिए एक शानदार समर्थन साबित होंगे। वह शानदार रिहैबिलिटेशन से गुजरे हैं, इसी वजह से मजबूत और शारीरिक रूप से फिट दिख रहे हैं। जब वह वहां (चेपॉक) जाएंगे तो प्रशंसक धोनी के साथ-साथ धोनीउनका भी उत्साह बढ़ाएंगे।

सुरेश रैना ने चेन्नई सुपर किंग्स की चेपॉक में वापसी को लेकर जताई ख़ुशी

चेन्नई सुपर किंग्स आगामी आईपीएल में अपने घर पर खेलेगी और इस दौरान उन्हें 2019 के बाद पहली बार चेपॉक में खेलने का मौका मिलेगा। सुरेश रैना सालों तक सीएसके का अहम हिस्सा रहे हैं और उन्हें चेन्नई के फैंस ने बहुत सारा प्यार और समर्थन दिया है। इसी वजह से यह दिग्गज आगामी सीजन में सीएसके के फैंस द्वारा अन्य खिलाड़ियों के लिए प्यार और समर्थन लेकर उत्साहित है। रैना ने कहा,

मैं बहुत खुश हूं कि हम चार साल बाद अपने फैंस के सामने खेल रहे हैं। हमने उन चार वर्षों में दुबई में एक ट्रॉफी जीती और प्रशंसकों को गर्व होगा कि हमने इसे तब हासिल किया जब हम अपने घर से दूर थे।

आपको बता दें कि एमएस धोनी की टीम सीजन का पहला ही मैच गुजरात टाइटंस के खिलाफ अहमदाबाद में खेलेगी। टीम अपने घर पर पहली बार 3 अप्रैल को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेलेगी।

Quick Links

App download animated image Get the free App now