Suresh Raina quikcfire fifty: यूएसए में खेली जा रही नेशनल क्रिकेट लीग टी10 के दूसरे मैच में सुरेश रैना की कप्तानी वाली न्यूयॉर्क लायंस ने लॉस एंजिलिस वेव्स को 19 रन से हराकर अपने अभियान का आगाज जीत के साथ किया है। पहले खेलते हुए न्यूयॉर्क लायंस की टीम ने 10 ओवर में 126/2 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में लॉस एंजिलिस वेव्स की टीम पूरे ओवर खेलकर 107/7 का ही स्कोर बना पाई। मुकाबले में पूर्व भारतीय बल्लेबाज सुरेश रैना की बल्लेबाजी सबसे ज्यादा आकर्षण का विषय रही और फैंस को अपने चहेते खिलाड़ी का पुराना अंदाज देखने को मिला।
सुरेश रैना और उपुल थरंगा की धमाकेदार बल्लेबाजी
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूयॉर्क लायंस की शुरुआत खास नहीं रही और टीम को दूसरे ही ओवर में पहला झटका लग गया। ओपनर असद शफीक 4 गेंद पर 3 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद, दूसरे विकेट के लिए उपुल थरंगा और सुरेश रैना के बीच 89 रन की धमाकेदार साझेदारी हुई। इन दोनों ने काफी तेज गति से रन बटोरे। थरंगा अर्धशतक से चूक गए और उन्होंने 23 गेंद पर छह चौके और दो छक्के की मदद से 40 रन की पारी खेली। रैना ने अर्धशतक जमाया और इस दौरान कुछ जबरदस्त शॉट खेले। उनके बल्ले से 28 गेंद पर 53 रन की नाबाद पारी आई, जिसमें छह चौके और तीन छक्के भी शामिल रहे। बेन कटिंग ने भी 7 गेंद पर नाबाद 12 रन बनाए। लॉस एंजिलिस वेव्स की तरफ से टाइमल मिल्स और पंकज कम्पली को एक-एक विकेट मिला।
लॉस एंजिलिस के बल्लेबाज मैच फिनिश करने में रहे नाकाम
लक्ष्य का पीछा करते हुए लॉस एंजिलिस वेव्स की शुरुआत खराब रही और टीम ने पारी की पहली ही गेंद पर विकेट गंवा दिया। शाकिब अल हसन फ्लॉप साबित हुए और 16 गेंद पर 13 रन ही बना पाए। एडम रोसिंगटन ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की और उन्होंने 15 गेंद पर 31 रन की पारी खेली, जिसमें एक चौका और चार छक्के शामिल रहे। टिम डेविड ने 10 गेंद पर 19 और जो बर्न्स ने 9 गेंद पर 17 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिलाने का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हो पाए। न्यूयॉर्क लायंस की तरफ से शौर्य गौर ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए।