MS Dhoni Signed Jersey in Suresh Raina Restaurant: भारतीय टीम (Team India) के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज सुरेश रैना की एमएस धोनी के साथ कितनी गहरी दोस्ती है, ये बात किसी से छुपी नहीं है। रैना और धोनी अंतरराष्ट्रीय स्तर में कई सालों तक साथ में खेले और आईपीएल में भी रैना ने 'थाला' की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स का प्रतिनिधित्व किया था। दोनों की दोस्ती अभी भी वैसे ही कायम है। धोनी के प्रति रैना का प्यार इतना ज्यादा है कि उन्होंने अपने खास दोस्त की जर्सी को फ्रेम करवाकर अपने रेस्टोरेंट की दीवार पर लगाया हुआ है।
एम्स्टर्डम में है रैना का रेस्टोरेंट
बाएं हाथ के बल्लेबाज क्रिकेट के साथ-साथ खाने-पीने के भी बेहद शौकीन हैं। इसी वजह से रैना ने पिछले साल जून में नीदरलैंड्स की राजधानी एम्स्टर्डम में एक रेस्टोरेंट की शुरुआत की थी, जिसे शुरू हुए लगभग एक साल पूरा हो गया है।
शुक्रवार को रैना ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर अपने रेस्टोरेंट की कुछ तस्वीरें शेयर की। इन तस्वीरों में रैना दीवार पर फ्रेम में लगी अपनी और धोनी के नाम की सीएसके टीम की जर्सी को गौर से देखते हुए नजर आ रहे हैं। जर्सी पर धोनी ने साइन भी किया हुआ है। पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'अगर आप एम्स्टर्डम आएं, तो रैना एम्स्टर्डम में आना न भूलें। शहर का सबसे बढ़िया खाना।'
गौरतलब हो कि रैना के इस रेस्टोरेंट में भारत की चुनिंदा डिशों कप परोसा जाता है, ताकि विदेशी लोग भी इनका लुत्फ उठा सकें।
एमएस धोनी के साथ रैना ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को कहा था अलविदा
पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी ने अगस्त 2020 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकट को अलविदा कहने की घोषणा की थी, जिससे लाखों भारतीय फैंस को जोरदार झटका लगा था। धोनी की घोषणा के लघभग आधे घंटे बाद, रैना ने भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया था। रैना ने यह फैसला धोनी से अपने खास कनेक्शन की वजह से लिया था, जिसका खुलासा उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान किया था।
रैना अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद विश्व के कुछ निजी टूर्नामेंट्स में खेलते हुए नजर आते हैं। वहीं, धोनी अभी भी आईपीएल में सक्रिय हैं और पूरी उम्मीद है कि वह लीग के आगामी सीजन में भी खेलते हुए नजर आ सकते हैं।