रविवार को खेले गए दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मैच में टीम इंडिया के तेज़ गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने धमाकेदार प्रदर्शन किया। भुवी ने 4 ओवर में 24 रन देकर 5 बल्लेबाजों को पवेलियन रवाना किया और वो भारत के ऐसे दूसरे गेंदबाज बन गए जिसके नाम टी20 क्रिकेट में फाइव विकेट हॉल है। उनसे पहले पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ युजवेंद्र चहल ने भी 6 विकेट लेने का कारनामा किया था। उस मैच में उन्होंने 25 रन देकर 6 विकेट लिए थे। संयोग की बात ये है कि इन दोनों ही गेंदबाजों की इस बड़ी सफलता में सुरेश रैना का हाथ रहा है। पिछले एक साल से टीम से बाहर चल रहे सुरेश रैना ने जोहांसबर्ग टी20 से टीम इंडिया में वापसी की। इस मैच में रैना ने 15 रनों की तेज़तर्रार पारी खेली और साथ ही तीन अहम कैच भी लपके। भुवनेश्वर की ही गेंदों पर सुरेश रैना ने जेपी डुमिनी और हेनरिक क्लासेन का कैच किया इसके बाद रैना ने तीसरा कैच भी भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर क्रिस मॉरिस का लपका और ये भुवी के खाते का पांचवां विकेट था। गौर करने वाली बात ये है कि रैना एक साल पहले जिस आखिरी टी20 मैच में खेले थे उसमें युजवेंद्र चहल ने 5 विकेट हॉल लिया था। युजवेंद्र के नाम जो पांचवां विकेट दर्ज हुआ था उसमें भी रैना ने कैच कर योगदान दिया था। मतलब रैना युजवेंद्र और भुवी दोनों के फाइव विकेट हॉल में शामिल रहे हैं। इसे भी पढ़ें: SAvIND: भुवनेश्वर कुमार ने भारतीय टीम की जीत का राज खोला सुरेश रैना ने पहले टी20 में छोटी लेकिन तेज पारी खेली। रैना ने 7 गेंदों में एक छक्का और दो चौके के साथ 15 रन बनाए। रैना ने भले ही बड़ा स्कोर नहीं बनाया लेकिन उनका आक्रामक रवैया और तीन क्लासिक शॉटस इस बात को साफ तौर पर साबित करते हैं कि वो अच्छी फॉर्म में हैं और अगले दो टी20 मैचों में बड़ी पारी खेल सकते हैं।