मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ आखिरी ओवर तक चले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) एक बार फिर बतौर फिनिशर नजर आये और उन्होंने अपनी टीम को जबरदस्त जीत दिलाई। धोनी की मैच फिनिशिंग के बाद प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आई है और इस क्रम में उनके पूर्व साथी खिलाड़ी सुरेश रैना (Suresh Raina) भी पीछे नहीं रहे। रैना ने अपनी पूर्व टीम को जीत की बधाई दी साथ ही एमएस धोनी की भी प्रशंसा की।चेन्नई सुपर किंग्स ने गुरुवार को डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में मुंबई इंडियंस को 3 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने तिलक वर्मा की नाबाद 51 रनों की पारी की बदौलत 20 ओवर में 155/7 का स्कोर खड़ा किया। जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स ने सात विकेट खोकर 156 रन बनाते हुए आखिरी गेंद पर जीत दर्ज की। अंतिम चार गेंदों में सीएसके को 16 रनों की दरकार थी। यहां से धोनी ने जयदेव उनादकट के ओवर की तीसरी गेंद पर छक्का लगाया और अगली गेंद पर चौका जड़ा। पांचवीं गेंद पर धोनी ने दो रन लिए तथा अंतिम गेंद पर चौका लगाकर टीम को जीत दिला दी। उन्होंने 13 गेंदों में 28 रन की नाबाद पारी खेली।एमएस धोनी को लेकर सुरेश रैना की प्रतिक्रियासुरेश रैना ने कल के मैच को लेकर दो ट्वीट किये। उन्होंने अपने पहले ट्वीट में धोनी को स्किपर बताया। रैना ने लिखा,बहुत अच्छा खेले एमएस धोनी स्किपर 😂🙌Suresh Raina🇮🇳@ImRainaWell played @msdhoni skipper 10694113047Well played @msdhoni skipper 😂🙌इसके बाद चेन्नई की जीत पर उन्होंने अपने दूसरे ट्वीट में टीम को बधाई दी तथा धोनी का भी जिक्र किया। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने लिखा,टूर्नामेंट का सबसे बहुप्रतीक्षित मैच #CSKvsMI। अंत में एक बहुत जरूरी पारी हमारे अपने एमएस धोनी भाई द्वारा, हमेशा देखना अच्छा लगता है। बड़ी जीत के लिए पूरी #CSK टीम को बधाई 💛Suresh Raina🇮🇳@ImRainaThe most awaited match of the tournament #CSKvMI. A much needed innings by our very own @msdhoni bhai at the end, always a delight to watch! Congratulations to the whole #CSK team on another massive win #yellove7755611153The most awaited match of the tournament #CSKvMI. A much needed innings by our very own @msdhoni bhai at the end, always a delight to watch! Congratulations to the whole #CSK team on another massive win 💛 #yellove https://t.co/2H0GTZh3xX