Suresh Raina Praises Rohit Sharma Leadership : भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने खराब फॉर्म की वजह से सिडनी टेस्ट मैच से बाहर बैठने का फैसला किया। इसी वजह से उनकी जगह जसप्रीत बुमराह ने कप्तानी की। हालांकि मैच से बाहर होने के बावजूद रोहित शर्मा खुद को मैदान से दूर नहीं रख पाए। वो ड्रिंक्स ब्रेक के दौरान खिलाड़ियों से बात करते हुए देखे गए। रोहित शर्मा को इस तरह अपने प्लेयर्स से बात करता देख सुरेश रैना काफी खुश हो गए और उन्होंने भारतीय कप्तान की काफी तारीफ की है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खराब प्रदर्शन के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की काफी आलोचना की जा रही है। लगातार फ्लॉप परफॉर्मेंस की वजह से उन्होंने खुद को पांचवें टेस्ट मैच से बाहर भी कर लिया। उनके संन्यास के भी कयास लगाए जा रहे हैं। रोहित शर्मा सिडनी टेस्ट मैच से जरूर बाहर थे लेकिन इसके बावजूद वो काफी एक्टिव दिखाई दिए और ड्रिंक्स ब्रेक के दौरान उन्हें जसप्रीत बुमराह और ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ियों से बात करते हुए देखा गया।
सुरेश रैना ने की रोहित शर्मा के लीडरशिप की तारीफ
रोहित शर्मा को इस तरह से मैच में इन्वॉल्व होता देख पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना ने उनकी काफी तारीफ की है। सुरेश रैना ने एक ट्वीट करते हुए कहा,
रोहित शर्मा ईमानदारी और निस्वार्थता के माध्यम से नेतृत्व का उदाहरण पेश करते हैं। व्यक्तिगत चुनौतियों के बावजूद, वह टीम की सफलता को प्राथमिकता देते हैं, जरूरत पड़ने पर अलग हट जाते हैं। वर्तमान टेस्ट श्रृंखला में उनका नेतृत्व भारत की सफलता के प्रति उनके अटूट समर्पण को दर्शाता है। वो इस गेम के असली लीजेंड हैं।
आपको बता दें कि रोहित शर्मा ने अपने संन्यास को लेकर भी बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि मैं काफी समय से इस गेम को खेल रहा हूं। बाहर का कोई भी शख्स यह फैसला नहीं कर सकता है कि कब मुझे रिटायरमेंट लेना है, या कब बाहर बैठना है या फिर कब टीम को लीड करना है। मेरे अंदर इतनी समझ है। मैं मैच्योर हूं, दो बच्चों का बाप हूं। मुझे पता है कि जीवन में मुझे क्या चाहिए।