कोरोना वायरस के कारण भारत में इस वक्त लाकडाउन चल रहा है। इसकी वजह से सभी लोग घर पर ही अपना समय व्यतीत कर रहे हैं। हालांकि खिलाड़ी सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ जुड़े हुए हैं। खिलाड़ियों से तरह-तरह के सवाल पूछे जा रहे हैं, जिसका वो मजेदार तरीके से जवाब दे रहे हैं।
इसी तरह से चेन्नई सुपर किंग्स ने एक इंस्टाग्राम लाइव सेशन का आयोजन किया, जिसमें रैना ने एक सवाल का मजेदार जवाब दिया। उनसे पूछा गया कि लॉकडाउन के समय वो चेन्नई सुपर किंग्स के किन दो खिलाड़ियों के साथ क्वारेंटाइन होना चाहेंगे। इस पर रैना ने भारतीय खिलाड़ी के तौर पर सुरेश रैना और विदेशी खिलाड़ी के तौर पर ड्वेन ब्रावो का नाम लिया। रैना ने जडेजा की तारीफ करते हुए कहा कि उन्हें उनका साथ पसंद है।
रैना ने कहा कि जडेजा काफी मजेदार और अच्छे इंसान हैं। मुझे उनका साथ काफी पसंद है। मैं उनके फॉर्म हाउस में उनके घोड़ों के साथ क्वारेंटाइन होना चाहता हूं। हम दोनों के बीच काफी समानता है। वो काफी मेहनत करते हैं और मैं चाहता हूं कि वो देश के लिए अच्छा प्रदर्शन करें।
ये भी पढ़ें: ग्लेन मैक्सवेल ने आईपीएल और टी20 वर्ल्ड कप को लेकर दिया बड़ा बयान
सुरेश रैना ने इसके अलावा दिग्गज ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो की भी तारीफ की। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के कारण आपको घर में डांस करने की जरुरत होती है। ब्रावो को लोगों को खुश रखना काफी पसंद है। वो मुझे डांस कराने के लिए कुछ नए गाने बना सकता है। इसलिए मैं ब्रावो के साथ समय बिताना पसंद करुंगा।
आपको बता दें कि सुरेश रैना, रविंद्र जडेजा और ड्वेन ब्रावो काफी समय से आईपीएल में एक साथ खेल रहे हैं। तीनों ही खिलाड़ी चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा हैं। यहां तक कि जब 2 साल के लिए सीएसके को सस्पेंड किया गया था तो भी ये तीनों खिलाड़ी गुजरात लायंस की टीम में एक साथ थे।