'कभी-कभी परिवार...'- विराट और रोहित के दलीप ट्रॉफी में ना खेलने को लेकर आई बड़ी प्रतिक्रिया

Photo Credit: X@SudhirA24362887
Photo Credit: X@SudhirA24362887

Suresh Raina Statement on Virat Kohli-Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम इस समय ब्रेक पर है और अब 19 सितम्बर से बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलती हुई नजर आएगी। आईपीएल 2024 के बाद से टीम इंडिया ने रेड बॉल क्रिकेट नहीं खेली है। इसी वजह से कई सीनियर खिलाड़ी अपनी लय हासिल करने के लिए दलीप ट्रॉफी 2024 में खेलेंगे, जिसका आगाज 5 सितम्बर से होगा। विराट कोहली और रोहित शर्मा इसमें हिस्सा नहीं लेंगे। लेकिन पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना को लगता है कि दोनों दिग्गजों को दलीप ट्रॉफी खेलनी चाहिए थी। इससे उन्हें महत्वपूर्ण सीरीज खेलने से पहले लय हासिल करने में मदद मिलती।

Ad

हालांकि, रैना ने माना की हर खिलाड़ी के लिए समय-समय पर अपने परिवार के साथ समय बिताना भी जरुरी होता है। उन्होंने कहा कि रोहित और कोहली दोनों ही जानते होंगे कि बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी घरेलू टेस्ट सीरीज के लिए क्या तैयारियां करनी होंगी।

स्पोर्ट्स तक से बातचीत के दौरान रैना ने कहा, 'उन्हें खेलना चाहिए था। हमने आईपीएल के बाद कोई भी रेड बॉल क्रिकेट नहीं खेला है। अगर आप कोई बड़ी सीरीज खेलने जा रहे हैं, तो आपको रेड बॉल वाला क्रिकेट खेलना होगा। मुझे लगता है कि वे सभी काफी परिपक्व हैं और वे जानते हैं कि एक बार जब वे फिर से इकट्ठे होंगे, तो उन्हें कैसे अभ्यास करना है। कभी-कभी परिवार के साथ समय बिताना बहुत महत्वपूर्ण होता है।'

Ad

दलीप ट्रॉफी में दिखेगा कैप्ड खिलाड़ियों का जलवा

दलीप ट्रॉफी के पहले राउंड में 4 टीमें हिस्सा लेंगी। इस दौरान कुल 6 चार दिवसीय मुकाबले होंगे। टूर्नामेंट में घरेलू खिलाड़ियों के साथ टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ी भी हिस्सा लेंगे। इनमें श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, रुतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव और तिलक कुमार जैसे कई खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं।

पहले खबरें थीं की रोहित और विराट भी इसमें हिस्सा लेंगे। लेकिन टीम इंडिया को आगे वाले समय में टेस्ट सीरीज खेलनी हैं और बीसीसीआई चाहता है कि इन दोनों सीनियर खिलाड़ियों को पूरा आराम मिले। साल के अंत में भारत को ऑस्ट्रेलिया का दौरा भी करना है। भारतीय टीम की कोशिश ऑस्ट्रेलिया में इस बार टेस्ट सीरीज जीतने की हैट्रिक लगाने की होगी।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications