भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप 2023 (World Cup Final) का फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इससे पहले 2011 के वर्ल्ड कप में भी भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इसी मैदान पर क्वार्टरफाइनल मुकाबला खेला गया था। टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुरेश रैना ने उस मैच को याद करते हुए बताया कि किस तरह से कंगारू टीम ने उस मुकाबले में जमकर स्लेजिंग की थी।
2011 में मोटेरा स्टेडियम में खेले गए क्वार्टरफाइनल मैच में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। उस मैच में सुरेश रैना ने नाबाद 34 और युवराज सिंह ने नाबाद 57 रनों की पारी खेलकर टीम को जीत दिला दी थी। रैना और युवराज ने काफी बेहतरीन साझेदारी की थी।
ऑस्ट्रेलिया की वो टीम काफी जबरदस्त थी - सुरेश रैना
सुरेश रैना ने उस मुकाबले को याद करते हुए बड़ा बयान दिया है। rediff.com के मुताबिक उन्होंने कहा,
रिकी पोंटिंग की अगुवाई में साल 2011 की ऑस्ट्रेलियाई टीम काफी मजबूत थी। वो स्लेजिंग भी करते थे और उनके पास बेहतरीन गेंदबाजी थी और फील्डिंग भी उनकी काफी जबरदस्त थी। उनके पास सबकुछ था। मुझे याद है कि गौतम गंभीर, सचिन तेंदुलकर और एम एस धोनी सभी आउट हो गए थे। इसके बाद मेरी बल्लेबाजी आई। सचिन पाजी मेरे साथ ड्रेसिंग रूम में बैठे थे और उन्होंने कहा कि जाकर मैच फिनिश करके आओ। युवराज और मैंने साझेदारी की। हालांकि हमें ज्यादा रन नहीं चाहिए थे लेकिन इसके बावजूद हम दबाव में थे। हमें आक्रामक क्रिकेट खेलनी थी। मुझे याद है ऑस्ट्रेलिया ने हमारी काफी स्लेजिंग की थी। यहां तक कि रन लेते वक्त ब्रैड हैडिन भी हमारे सामने आ गए थे। हालांकि हम शांत रहे और पूरी तरह से अपना फोकस बनाए रखा।
आपको बता दें कि भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया इस बार दोनों ही काफी बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं।