युवा लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) टीम इंडिया (Indian Cricket Team) के सबसे चुलबुले खिलाड़ियों में से एक हैं। चहल अक्सर सोशल मीडिया पर मजेदार इंटरव्यू और साथी खिलाड़ियों के साथ तस्वीरें साझा करते रहते हैं। 2019 वर्ल्ड कप के दौरान उनकी एक फोटो काफी वायरल हुई थी जिसमें वह बाउंड्री के पास बड़े स्टाइल से घास पर लेटे हुए नजर आये थे। उनकी इस फोटो पर कई सारे मीम्स भी बने थे। हाल में टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी सुरेश रैना (Suresh Raina) ने चहल के इस फेमस पोज को कॉपी करते हुए एक तस्वीर खिंचवाई है, जिसमें चहल भी नजर आ रहे हैं। 24 फरवरी को रैना ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर इस तस्वीर को शेयर किया, जिसमें वो और चहल फर्श पर लेते हुए नजर आ रहे हैं। पोस्ट को शेयर करते हुए, बाएं हाथ के बल्लेबाज ने एक मजेदार सन्देश भी लिखा। उन्होंने कैप्शन में लिखा,अब तक का सबसे फेमस पोज आज़मा रहा हूँ। मैदान पर बहुत प्रशिक्षण और नियमित अभ्यास लिया। आने वाली सीरीज़ के लिए शुभकामनाएं भाई युजवेंद्र चहल। View this post on Instagram Instagram Postरैना की इस पोस्ट पर फैंस की जबरदस्त प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा, बहुत मेहनत भरा काम है ये तो भाई।गौरतलब है कि चहल खुद भी अपने इस फेमस पोज को कई मौकों पर दोहराते हुए दिखाई दिए हैं। आईपीएल 2022 में कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ हैट्रिक लेने के बाद, उन्होंने इस पोज में मैदान पर लेटकर जश्न मनाया था। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलते हुए नजर आएंगे युजवेंद्र चहलभारतीय टीम इस समय अपनी घरेलू सरजमीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रही है। इस सीरीज के खत्म होने के बाद, दोनों टीमें तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज में आमने-सामने होंगी जिसका आगाज 17 मार्च को खेले जाने मुकाबले से होगा। बीसीसीआई ने सीरीज के लिए भारत के स्क्वाड की घोषणा हाल ही में की थी जिसमें युजवेंद्र चहल का भी चयन हुआ है।