सुरेश रैना विदेश में लगा रहे देसी तड़का, इस बिजनेस में आजमाया हाथ; मनाया 1 साल पूरे होने का जश्न

सुरेश रैना
सुरेश रैना की तस्वीर (photo credit: instagram/ sureshraina3)

Suresh Raina Restaurant Amsterdam: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व धाकड़ खिलाड़ी सुरेश रैना ने नए बिजनेस में हाथ आजमाया है। उन्होंने भारत नहीं बल्कि विदेश में पिछले साल एक रेस्टोरेंट शुरू किया था। उसके एक साल पूरे होने पर रैना ने खास जश्न मनाया और उसकी तस्वीरें भी इंस्टाग्राम पर शेयर की। नीदरलैंड के एम्सटर्डम में रैना ने इस रेस्टोरेंट की शुरुआत की थी। बता दें कि इस रेस्टोरेंट में रैना विदेश में देशी खाने का तड़का लगाते हैं। क्रिकेट के अलावा रैना खाना बनाने के भी शौकीन हैं। वह सोशल मीडिया पर अक्सर खाना बनाने के अपने वीडियो भी शेयर करते रहते हैं।

विदेश में देशी खाने का स्वाद

क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी सुरेश रैना ने एक साल पहले एम्सटर्डम में अपना रेस्टोरेंट खोला था। जिसका नाम उन्होंने रैना इंडियन रेस्टोरेंट रखा है। रैना कहते हैं कि 'मुझे हमेशा से क्रिकेट और कुकिंग का शौक रहा है। मैं इस फील्ड में भी विदेश के लोगों को भारत के अलग-अलग जायके को उपलब्ध करा सकता हूं। इंडियन रेस्टोरेंट खोलना मेरे लिए सपना सच होने जैसा है।'

क्रिकेट से जुड़े पलों को रेस्टोरेंट में लगाया

बता दें कि रैना इंडियन रेस्तरां के मेनू में उत्तर से दक्षिण, पूर्व से पश्चिम तक भारत के समृद्ध विरासत से प्रेरित व्यजनों को शामिल किया गया है। बेहतरीन स्वाद के साथ रेस्टोरेंट मेहमानों को क्रिकेट का भी अनुभव दिलाएगा। रेस्तरां में रैना ने क्रिकेट से जुड़े हुए यादगार पलों और अपनी क्रिकेट यात्रा की तस्वीरों को लगाया है।

सुरेश रैना की पंसदीदा डिश

अपने रेस्टोरेंट के बारें में बात करते हुए सुरेश रैना बताते हैं कि मुझे राजमा चावल, मटर पनीर और बैगन भर्ता पसंद है। लोगों ने हमारे रेस्टोरेंट के भोजन का आनंद लिया है। एक साल में आने वाले ग्राहकों के बारें में बात करते हुए भी रैना ने कई बातें बताई।

प्रसिद्ध हस्तियों ने चखा रेस्टोरेंट का स्वाद

पिछले वर्ष से रेस्तरां में भारत और नीदरलैंड से कई प्रसिद्ध हस्तियों ने रेस्टोरेंट का स्वाद चखा। रैना का रेस्तरां एमस्टर्डम में कॉर्पोरेट लंच के लिए प्रमुख स्थानों में से एक है। रैना कहते हैं कि एम्स्टर्डम में हमारा मिशन मेहमानों को एक असाधारण भोजन अनुभव प्रदान करना है। उनके रेस्तरां का मुख्य उद्देश्य विदेश में भारतीय खाने के स्वाद को पॉपुलर करना है।

Quick Links

Edited by Priyam Sinha
App download animated image Get the free App now