सुरेश रैना ने भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास

सुरेश रैना
सुरेश रैना

सुरेश रैना ने एक दशक से ज्यादा समय तक भारतीय टीम में खेलने के बाद संन्यास लेने की घोषणा कर दी। शनिवार को सुरेश रैना ने इन्स्टाग्राम पोस्ट में संन्यास लेने का ऐलान करते हुए सभी को चौंका दिया। सुरेश रैना के संन्यास की घोषणा से थोड़ी देर पहले महेंद्र सिंह धोनी ने भी संन्यास का ऐलान किया था।

भारतीय टीम के लिए सुरेश रैना ने 2005 में पदार्पण किया और उस दौरान उन्होंने वनडे क्रिकेट से शुरुआत की। इस दौरान सुरेश रैना ने कई बेहतरीन पारियां खेलते हुए भारतीय टीम को जीत दिलाई। वनडे के बाद सुरेश रैना ने भारत के लिए टी20 क्रिकेट में भी कदम रखा और धमाका किया। टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करते ही सुरेश रैना ने शानदार शतक जड़कर वर्ल्ड क्रिकेट में अपना डंका बजाया।

धोनी के लिए रैना ने इन्स्टाग्राम पर लिखा कि मैं आपके बिना कुछ नहीं था माही भाई इसलिए इस सफर (संन्यास) में आपके साथ चलने का निर्णय लिया है।

यह भी पढ़ें: महेंद्र सिंह धोनी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास

सुरेश रैना तीनों प्रारूप में खेले हैं

भारत के लिए सुरेश रैना ने 18 टेस्ट मैचों में 768 रन बनाए। इसके अलावा वनडे क्रिकेट में उन्होंने 226 मैचों में 5615 रन बनाए। टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सुरेश रैना ने 78 मैच खेले और 1615 रन बनाए। तीनों प्रारूप को मिलाकर सुरेश रैना ने 62 विकेट भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने नाम किये। महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में ज्यादातर समय तक भारतीय टीम में खेलने वाले सुरेश रैना ने उनके साथ ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने का मन बनाया और इसकी घोषणा भी कर दी। चेन्नई सुपरकिंग्स में महेंद्र सिंह धोनी के साथ ही सुरेश रैना खेलते हैं। टीम के खिलाड़ी यूएई जाने के लिए चेन्नई पहुँच चुके हैं और आईपीएल की तैयारी वहां करेंगे।

महेंद्र सिंह भारतीय क्रिकेट का ऐसा नाम है जो किसी परिचय का मोहताज नहीं है। शनिवार को महेंद्र सिंह धोनी ने इन्स्टाग्राम पर एक वीडियो जारी करते हुए संन्यास लेने का ऐलान कर दिया। महेंद्र सिंह धोनी ने इस वीडियो में अपने करियर से जुड़ी यादों को शेयर करते हुए 'मैं पल दो पल का शायर हूँ' गाना बैकग्राउंड में रखा। रैना और धोनी ने एक साथ ऐसा करके सभी को चौंका दिया है।

Quick Links