भारतीय टीम के दिग्गज क्रिकेटर सुरेश रैना (Suresh Raina) अपने जमाने के काफी बेहतरीन फील्डर थे। सुरेश रैना जितनी अच्छी बैटिंग करते थे, उतनी ही अच्छी बल्लेबाजी भी किया करते थे और उन्हें उनकी बेहतरीन फील्डिंग के लिए जाना जाता था। वहीं सुरेश रैना से जब ये सवाल पूछा गया कि वर्तमान समय में उनके जैसा खिलाड़ी कौन है तो उन्होंने इस पर न्यूजीलैंड के दिग्गज क्रिकेटर का नाम लिया।
सुरेश रैना ने उन प्लेयर्स के भी नाम बताए हैं जिन्होंने इस वर्ल्ड कप में अभी तक काफी अच्छी फील्डिंग की है। सुरेश रैना ने अपनी इस लिस्ट में भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव को भी शामिल किया है। इसके अलावा रविंद्र जडेजा भी उनकी इस लिस्ट का हिस्सा हैं।
सुरेश रैना ने ग्लेन फिलिप्स का लिया नाम
वहीं जब रैना से ये पूछा गया कि वर्तमान समय में उनके जैसा खिलाड़ी कौन है तो उन्होंने न्यूजीलैंड के ग्लेन फिलिप्स का नाम लिया। सुरेश रैना ने आईसीसी से बातचीत के दौरान कहा,
मेरे हिसाब से मैं ग्लेन फिलिप्स का नाम लूंगा। मुझे लगता है कि वो काफी जबरदस्त फील्डर हैं। वो काफी अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं। वो अपनी टीम के लिए कहीं भी बैटिंग कर सकते हैं। इसके अलावा सबसे अच्छी चीज उनके बारे में ये है कि वो बाएं हाथ के बल्लेबाजों के खिलाफ काफी बेहतरीन हैं। मैं भी बाएं हाथ के खिलाड़ियों के खिलाफ गेंदबाजी किया करता था। मैंने कुछ विकेट भी लिए थे।
आपको बता दें कि इससे पहले रैना ने उन प्लेयर्स के नाम भी बताए थे जो वर्ल्ड कप 2023 में काफी बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। रैना ने कहा था,
मैं रविंद्र जडेजा, विराट कोहली और ग्लेन मैक्सवेल का नाम लूंगा। इसके बाद ग्लेन फिलिप्स भी हैं। वो काफी अच्छे कैच ले रहे हैं। इसके अलावा सबसे अहम फील्डर कुलदीप यादव हैं। मुझे लगता है कि बाउंड्री लाइन पर वो काफी अच्छा काम कर रहे हैं। वो काफी ज्यादा डाइव कर रहे हैं।