सुरेश रैना ने वर्ल्ड कप फाइनल में टीम इंडिया को मिली हार की बताई असली वजह, खास चीज का किया जिक्र

India Cricket WCup
सुरेश रैना ने की पैट कमिंस के कप्तानी की तारीफ

वर्ल्ड कप 2023 (World Cup) के फाइनल में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा और इसके बाद से लगातार प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। वहीं पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना (Suresh Raina) ने टीम के हार की बड़ी वजह बताई है। सुरेश रैना के मुताबिक फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने काफी जबरदस्त कप्तानी की और ये मैच में काफी बड़ा फर्क रहा।

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (CWC 2023) के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने अहमदाबाद में भारत को 6 विकेट से हराया और छठी बार वर्ल्ड चैंपियन बने। भारत ने पहले खेलते हुए 50 ओवर में 240 का मामूली स्कोर बनाया, जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 43 ओवर में 4 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली और भारतीय फैन्स को एक बार फिर से निराश होना पड़ा। ट्रैविस हेड ने 137 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली और टीम की खिताबी जीत में सबसे अहम योगदान दिया। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया जो सही साबित हुआ।

पैट कमिंस ने काफी जबरदस्त कप्तानी की - सुरेश रैना

सुरेश रैना ने आईसीसी के लिए लिखे अपने कॉलम में पैट कमिंस के कप्तानी की काफी तारीफ की। उन्होंने कहा,

पैट कमिंस के कप्तानी की वजह से गेम ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में चला गया। जिस तरह से रोहित शर्मा को आउट करने के लिए उन्होंने ग्लेन मैक्सवेल को अटैक पर लगाया और ट्रैविस हेड ने जबरदस्त कैच पकड़ा, ये काफी बेहतरीन मूव था। एडम जैम्पा ने भी काफी बेहतरीन गेंदबाजी की और पैट कमिंस ने खुद विराट कोहली को आउट किया था। ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम को पूरी तरह से पीछे कर दिया और इनकी प्लानिंग काफी जबरदस्त रही। एक और बड़ा फैक्टर ऑस्ट्रेलिया की फील्डिंग भी रही। मुझे लगता है कि उन्होंने 30-40 रन फील्डिंग के दौरान भी बचाए। पहली गेंद से ही वो काफी सिंगल और बाउंड्री बचा रहे थे।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now