भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुरेश रैना (Suresh Raina) ने आगामी टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को टीम इंडिया के लिए एक्स फैक्टर बताया है। उन्होंने कहा है कि ऋषभ पंत भारत के लिए काफी अहम बल्लेबाज हैं और ऑस्ट्रेलिया में उनका रिकॉर्ड भी काफी अच्छा रहा है। दिनेश कार्तिक भले ही अभी प्लेइंग इलेवन में खेल रहे हैं लेकिन एक-दो मैचों के बाद पंत खेलते हुए नजर आएंगे।
ऋषभ पंत की अगर बात करें तो उनका हालिया प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा है, जबकि दूसरी तरफ दिनेश कार्तिक काफी बेहतरीन तरीके से मैचों को फिनिश कर रहे हैं। टीम इंडिया में पंत और कार्तिक में से किसी एक को ही प्लेइंग इलेवन में जगह मिलती है।
बाएं हाथ का बल्लेबाज होने से ऋषभ पंत की अहमियत ज्यादा है - सुरेश रैना
वहीं सुरेश रैना का मानना है कि चूंकि ऋषभ पंत एक बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं, इसी वजह से उनकी अहमियत प्लेइंग इलेवन में काफी बढ़ जाती है। जी न्यूज के मुताबिक उन्होंने कहा,
ऋषभ पंत काफी अहम प्लेयर हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में काफी रन बनाए थे। उन्होंने वहां पर शतक लगाया और गाबा टेस्ट मैच में टीम इंडिया को जीत दिलाई थी। वो एक एक्स फैक्टर हैं क्योंकि अगर आप 1-6 नंबर तक के बल्लेबाजों को देखें तो उसमें कोई लेफ्ट हैंडर नहीं है। इसलिए पंत को टीम किस तरह से यूज करने वाली है ये काफी अहम है। ऋषभ पंत काफी अच्छे खिलाड़ी हैं और उन्हें पता है कि दबाव में किस तरह से खेला जाता है। उम्मीद है कि टीम मैनेजमेंट सोच रही होगी कि कैसे उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाए। एक या दो मैचों के बाद आप उन्हें दोबारा खेलते हुए देख सकते हैं।
आपको बता दें कि पंत एक ऐसे प्लेयर हैं जो अपने दम पर मैच जिता सकते हैं लेकिन दिक्कत ये है कि वो छोटे प्रारूप में उस तरह से परफॉर्म नहीं कर पा रहे हैं जिस तरह की उनसे उम्मीद की जाती है।