Hindi Cricket News- एमएस धोनी के खेलने को लेकर सुरेश रैना ने दिया बड़ा बयान

 रैना-धोनी
रैना-धोनी

भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना ने खुद और एमएस धोनी के टीम में लौटने की संभावनाओं को लेकर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि अभी भी टीम इंडिया को धोनी जरूरत है और यह विराट कोहली पर निर्भर करता है कि वे किस तरह आगे जाना चाहते हैं। खुद के बारे में उन्होंने कहा कि मैं आईपीएल में अच्छा खेलकर वर्ल्ड को के बारे में सोच सकता हूँ।

रैना ने टाइम्स ऑफ़ इंडिया से बातचीत करते हुए कहा कि धोनी शायद मार्च के पहले सप्ताह में आईपीएल की तैयारी के लिए चेन्नई आएँगे। फ़िलहाल उन्हें परिवार के साथ समय बिताते हुए देखकर अच्छा लगता है। जब उन्हें खेल को छोड़ना होगा, वे बिना कोई मुद्दा बनाए चले जाएंगे। वे फिट नजर आ रहे हैं और मैं उन्हें खेलते हुए देखना चाहता हूँ। मुझे लगता है कि भारतीय टीम को उनकी अभी जरूरत है लेकिन यह विराट कोहली पर निर्भर करता है कि वे कैसे आगे जाते हैं।

यह भी पढ़ें: जहीर खान को मिलेगा पद्म श्री अवॉर्ड

खुद के बारे में उन्होंने कहा कि मैं अभी दो से तीन साल और खेल सकता हूँ तथा आईपीएल में बेहतर खेलकर मैं टी20 वर्ल्ड कप के बारे में सोच सकता हूँ। दो टी20 वर्ल्ड कप लगातार है। इनमें मेरा खेलना आईपीएल के प्रदर्शन पर निर्भर करता है।

गौरतलब है कि सुरेश रैना आईपीएल की तैयारी के लिए चेन्नई सुपरकिंग्स के ट्रेनिंग कैम्प में हिस्सा ले रहे हैं। उन्होंने हाल ही में अपने घुटने की सर्जरी कराई है। देखना होगा कि आगामी आईपीएल सीजन में उनका प्रदर्शन कैसा रहेगा।

Quick Links