भारतीय टीम से बाहर चल रहे दिग्गज खिलाड़ी सुरेश रैना का मानना है कि महेंद्र सिंह धोनी में अभी भी काफी क्रिकेट बाकी है। उन्होंने कहा कि चेन्नई सुपर किंग्स के कैंप में धोनी को बल्लेबाजी करते हुए देख ऐसा लगा ही नहीं कि वो इतनी टाइम से खेल से दूर हैं और उनमें काफी भूख नजर आ रही थी। रैना ने इसके अलावा चयनकर्ताओं पर भी निशाना साधा है।
सुरेश रैना ने इंस्टाग्राम लाइव सेशन के दौरान कहा,
"धोनी नेट्स में काफी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे, अभी उनमें काफी क्रिकेट बाकी है। हमने साथ में कई अभ्यास मैच खेले हैं और वो काफी बड़े छक्के लगा रहे थे। वो सुबह जिम करते, फिर शाम में तीन घंटे बल्लेबाजी के साथ विकेटकीपिंग का भी अभ्यास करते। लोग जब देखेंगे, तो वो खुद ही पहचान जाएंगे।"
आपको बता दें कि धोनी आखिरी बार भारत के लिए 2019 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में खेलते हुए नजर आए थे। इसके बाद वो 29 मार्च से शुरू होने वाले आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी करने वाले थे, लेकिन कोरोनावायरस के कारण आईपीएल का 13वें सीजन को स्थगित किया जा चुका है। अभी कहना मुश्किल है कि धोनी को दोबारा कब खेलते हुए देख पाएंगे।
यह भी पढ़ें: जब महेंद्र सिंह धोनी की छक्कों से भरी तूफानी पारी के बावजूद चेन्नई सुपर किंग्स को मिली थी हार
सुरेश रैना ने इसके अलावा खुद भी वापसी की उम्मीद जताई है कि वो एक बार फिर भारतीय टीम में वापसी कर सकते हैं। भारत के लिए 2018 में आखिरी बार खेलने वाले रैना ने चयनकर्ताओं के ऊपर निशाना साधा है और कहा,
"मैं भारत के लिए 14 से 15 साल के लिए खेल रहा हूं और इस बीच दादा और धोनी की कप्तानी में खेला हूं। वो मुझे हमेशा बताते थे कि क्या गलत हो रहा है और विराट कोहली भी बताते हैं। हालांकि चयनकर्ताओं की तरफ से कोई भी बातचीत नहीं हुई और उन्हें ही सीनियर प्लेयर्स के साथ और जिम्मेदारी उठानी चाहिए। हमें नहीं बताया गया कि हम कहां गलत जा रहे हैं और हमें क्या करना चाहिए।"
इससे पहले भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह ने भी चयनकर्ताओं के ऊपर निशाना साधा था और कहा था कि उन्हें ज्यादा समर्थन नहीं मिला। हालांकि देखना होगा कि सुरेश रैना एक बार फिर भारतीय टीम में वापसी कर पाएंगे या नहीं।