भारतीय टीम से बाहर चल रहे सुरेश रैना ने बीते शनिवार को अपने बायें घुटने का ऑपरेशन करवाया। उन्होंने दूसरी बार यह सर्जरी करवाई जिससे उबरने में उन्हें चार से छह सप्ताह का समय लग सकता है। बायें हाथ के बल्लेबाज रैना ने दूसरी दफा ऑपरेशन करवाने के निर्णय को कड़ा फैसला बताया।
रैना ने ट्वीट कर कहा,"ईमानदारी से कहूं तो दूसरी बार घुटने का ऑपरेशन कराने का फैसला कड़ा था, क्योंकि मुझे पता था कि इसकी वजह से मैं कुछ महीनों के लिए बाहर हो जाऊंगा और कुछ हफ्ते पहले तक मैं इसके लिए तैयार नहीं था। इसके बाद दर्द बढ़ गया और मुझे पता था कि इससे बाहर निकलने का सिर्फ एक ही तरीका है।''
इससे पहले भी रैना ने अपने घुटने की सर्जरी करवाई थी। उन्होंने उम्मीद जताई की वह मैदान में जल्द वापसी करेंगे। रैना ने आगे कहा, ''मुझे उम्मीद है कि मैं जल्द ही अपने पैरों पर खड़ा हो जाऊंगा, मैदान पर उतरूंगा और जल्द ही अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए तैयार हो जाऊंगा। यह समस्या काफी पहले शुरू हो गई थी। 2007 में मैंने पहली बार घुटने की सर्जरी कराई और बाद में मैं मैदान पर उतरा और अपना शत प्रतिशत दिया, मेरे डॉक्टरों और ट्रेनरों को इसके लिए धन्यवाद।"
यह भी पढ़ें : बैन के बाद डिप्रेशन से उबरने के लिए इंग्लैंड रवाना हुए पृथ्वी शॉ-रिपोर्ट्स
सुरेश रैना ने खुलासा किया, ''पिछले कुछ वर्षों से मुझे दर्द हो रहा था। इस दर्द का मेरे खेल पर असर नहीं पड़े इसके लिए ट्रेनरों ने मेरी काफी मदद की।"
बायें हाथ के बल्लेबाज सुरेश रैना काफी समय से टीम से बाहर चल रहे हैं। उन्होंने भारत की ओर से आखिरी एकदिवसीय मैच बीते साल जुलाई में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।